कोरोना वायरस का कहर देशभर में बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में देशभर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। हालांकि, कई राज्यों में वैक्सीन की कमी की खबरें आ रही हैं, जिसपर विपक्ष लगातार भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। वैक्सीन को लेकर ही आजतक के ‘दंगल’ शो में भी चर्चा हुई। इस चर्चा के दौरान ही बीजेपी नेता नुपुर शर्मा ने राजस्थान के परिवहन मंत्री को ताना मारा और कहा कि वैक्सीन हमने दी है आपने क्या किया है। उनकी इस बात को लेकर ही दोनों में तीखी बहस शुरू हो गई।

वैक्सीन पर बात करते हुए बीजेपी नेता नुपुर शर्मा ने राजस्थान के परिवहन मंत्री से कहा, “वैक्सीन तो हम दे रहे हैं भाईसाहब, आपने क्या कर लिया। चूरू जिले में आपने वैक्सीन को बर्बाद किया है।” उनकी इस बात को लेकर राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह बिफर पड़े। उन्होंने नुपुर शर्मा को जवाब देने में कसर नहीं छोड़ी।

प्रताप सिंह ने कहा, “वैक्सीन के तो आप पैसे मांग रहे हो। आप एहसान कर रहे हो क्या वैक्सीन देकर। जनता का खजाना है आपका खजाना नहीं है ये। हिंदुस्तान की जनता का खजाना है।” प्रताप सिंह की इन बातों को लेकर नुपुर शर्मा भी जवाब देने से पीछे नहीं हटीं और उन्होंने कहा, “क्या आपका खजाना है, या सोनिया गांधी अपने दहेज में ये खजाना लाई थीं?”


प्रताप सिंह और नुपुर शर्मा की इस बहस को लेकर न्यूज ऐंकर चित्रा त्रिपाठी को उनके बीच आना पड़ा। ऐंकर ने कहा, “आप एक-दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी बिल्कुल भी नहीं करेंगे। हम मुद्दों पर बात कर रहे थे तो मुद्दों पर ही बात करेंगे। चाहे वह केंद्र हो या राज्य हो, जनता ने ही दोनों को चुना है। कोई अपने जेब से पैसे नहीं दे रहा है।”

बता दें कि न्यूज ऐंकर के बीच में बोलने के बाद भी नुपुर शर्मा और प्रताप सिंह की बहस नहीं रुकी। जहां एक तरफ प्रताप सिंह ने कहा कि इन्हें बात करने की तमीज नहीं है तो वहीं नुपुर शर्मा ने भी कहा कि आप कौन हो आखिर ये बताओ?

नुपुर शर्मा और प्रताप सिंह के लगातार बोलते रहने पर न्यूज ऐंकर चित्रा त्रिपाठी को भी गुस्सा आ गया। ऐसे में उन्होंने दोनों को शांत कराते हुए कहा कि ये आपस का झगड़ा आपस में ही लड़िए। जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश मत कीजिए आप लोग। कोई भी सरकार वैक्सीन दे, जनता को केवल और केवल वैक्सीन से मतलब है।