आजतक की लाइव डिबेट पर बीजेपी नेता, प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की आपस में तीखी बहस छिड़ गई। अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) ने संबित पात्रा से सवाल किया- कांग्रेस पार्टी तो अब कपिल सिब्बल जी को भी सिखा रही है? ऐसे में संबित पात्रा ने डिबेट में कहा- देखिए आपने तो अभी सिर्फ कपिल सिब्बल का ही बयान सुनाया, आनंद शर्मा का भी दिखा दीजिए। आनंद शर्मा जी भी बिना नाम के बहुत कुछ बोल रहे हैं।’
संबित आगे बोले- ‘सिब्बल जी को भी भारतीय जनता पार्टी ने सिखा दिया, सिब्बल जी ने भी पूरा भाषण नहीं देखा वो भी बिना समझे यहां आकर बयान दे गए…? आनंद शर्मा जी को भी कुछ समझ आया नहीं? सिब्बल और आनंद शर्मा.. ये वो लोग हैं…जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी कांग्रेस में खपा दी। और मैं अगल सही हूं तो यहां जो प्रवक्ता बैठे हैं..या जो बाकी प्रवक्ता हैं..उनसे सीनियर तो कपिल सिब्बल हैं और आनंद शर्मा हैं, थोड़ी बहुत समझ तो होगी?’
पात्रा ने आगे कहा- ‘अंजना जी मुझे तो इस बात पर दुख भी हो रहा है और इस बात पर विस्मय भी हो रहा हैकि राहुल को बचाते बचाते ये कहां आ गए? वो है ना एक बड़ा प्रसिद्ध गाना सिलसिला मूवी का? ये कहां आ गए हम.. यू ही साथ साथ चलते? अब सोचिए ये राहुल गांधी के साथ चलते चलते कहां आ पहुंचे? कह रहे हैं किसी में समझ नहीं है, राहुल गांधी को समझा नहीं किसी ने! समझने की बात नहीं है.. राहुल गाँधी समझाना क्या चाहते हैं, वो बात है।’
राहुल गांधी के साथ चलते-चलते कांग्रेस के प्रवक्ता भी कहां आ गए हैं: @sambitswaraj#हल्ला_बोल @anjanaomkashyap pic.twitter.com/xD2rMP0DAe
— AajTak (@aajtak) February 24, 2021
संबित पात्रा की बात सुनते ही कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा बिदक पड़ते हैं। ऐसे में अंजना ओम कश्यप भी पवन खेड़ा से कहती हैं कि उनकी बारी में किसी ने कुछ नहीं कहा बीच में. आप पात्रा जी के बात के बीच बोल रहे हैं। आप इतने विचलित क्यों हो रही हैं?
पात्रा आगे कहते हैं- ‘राहुल गांधी जी की समझ कितनी है ये आज से डिसाइड नहीं हो रहा है। राहुल गांधी की समझ अनेखं वर्षों से जब से राहुल गांधी जी आए हैं तब से है। आज कल राहुल गांधी हिंदी समझते नहीं हैं। वो तो हिंदी मुहावरों को भी लाइक नहीं करते होंगे। मगर पूत के पांव पालने में दिखजाते हैं।’
बीजेपी नेता बोले- ‘राहुल गांधी के भी पांव छोटे छोटे दिख दिख गए थे, अब तो पांव बड़े बड़े हो गए हैं। वैसे हाथ उनका निशान है पर पांव तो उनके दिख रहे हैं नहीं होपाएगा, फ्यूल नहीं है, लॉन्च नहीं हो पाएगा तब से बोल रहा हूं, ये लोग समझनहीं रहे हैं। ये सैटलाइट को खड़ी करके हर जगह बोलते हैं कि अब ये लॉन्च होागा।’
संबित ने कटाक्ष कर कहा- ‘अब ये मंगल गृह पर चला जाएगा। अब ये मून में जाकर लैंड जाएगा। अऱे नहीं हो पाएगा, प्लीज अंजना जी इनकोल समझा दीजिए। कितनी एनर्जी लग रही है, 6 बजे आकर हम भी यही डिबेट करते रहते हैं-राहुल गांधी राहुल गांधी।’