बॉलीवुड इन दिनों सुशांत केस और इंडस्ट्री में ड्रग्स बहस को लेकर दो भागों में बंटा दिख रहा है। इधर टीवी चैनल पर आए दिन बयानों की बरसात हो रही है। आजतक की लाइव डिबेट के दौरान एक्टर नासिर अब्दुल्ला और बीजेपी लीडर संबित पात्रा के बीच तगड़ी बहस छिड़ गई। संबित पात्रा ने इस बहस के दौरान दो विषयों पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने ‘कंगना की शादी करवादो तो वह ठीक हो जाएगी’ और ‘मां पद्मावती’ पर छिड़ी बहस को लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर की। ऐसे में नासिर अब्दुल्ला भी चीखते चिल्लाते दिखाई दिए।
संबित पात्रा ने बहस के दौरान कहा- ‘यहां दो बातें बहुत आपत्तिजनक हैं। पहली यहां कहा गया कि कंगना जो हैं बिलकुल बिगड़ गई हैं। उनकी शादी करा दीजिए, तब वह ठीक हो जाएंगीं। इनकी हिम्मत है कि कह दें कि करण जौहर की शादी करा दो तब वह ठीक हो जाएंगे, या सलमान की शादी करा दो तब वह ठीक हो जाएंगे? राहुल गांधी की शादी करा दो तब वह ठीक हो जाएंगे? इनका हिलना डुलना बंद कराइए पहले। मैं इनके बीच में नहीं बोल रहा था अब ये बीच में आ गए हैं बोलने। अपनी बारी में चिल्लाते हैं। आप हिलना डुलना बंद करिए।’
पात्रा ने आगे कहा- करोड़ों लोग जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं इस कार्यक्रम को देख रही हैं। आपने कहा कि ‘इस महिला को अगर कंट्रोल में लाना है तो इसकी शादी करादो।’ यहां पर फिल्म इंडस्ट्री से दो महिलाएं बैठी हुई हैं। हमारी बड़ी बहन मालिनी अवस्थी जी। मालिनी जी ने विषय को अच्छे से सामने रखा और ये दूसरी महिला हंस रही हैं। ये पेट्रियारकी है इनको इसका मतलब भी पता है?’
दूसरी बात इन्होंने कहा- ‘मां पद्मावती कौन है क्या है किसी की मां है? सुनलो कान खोल के मां पद्मावती मेरी और करोड़ों लोगों की मां है। और आपकी हिम्मत नहीं होनी चाहिए मां पद्मावती के लिए इस प्रकार की बात करने की। कान पकड़ कर माफी मंगवाएंगे। मैं यहां पर राजपूत समाज की ओर से डिमांड करता हूं कि मां पद्मावती के लिए इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करना न केवल राजपूत समाज के लिए अपितु पूरे हिंदू समाज के लिए घोर अपमान का विषय है। मां पद्मावती को ये कहना , आप अभी माफी मांगोगे हाथ जोड़कर। ये कहना कि ‘मां पद्मावती तोते की कहानी है, वो मां है क्या है?’ मैं अभी आपके धर्म के लिए ऐसे कह दूं तो अभी फतवे जारी हो जाएंगे। और अभी मारने आ जाओगे।’
इस पर नासिर अब्दुल्ला ने कहा- ‘हां कहा क्योंकि उनके (कंगना) अंदर का मैल निकल जाएगा। औऱत का प्रॉब्लम होता है। क्या आप करण जौहर सलमान खान की बात कर रहे हैं? आप कंगना की बात कीजिए। पद्मावती तोते की कहानी है, तोते ने बताई थी ये कहानी। मेरी हिम्मत नहीं है मैंने सुना है तोते ने कहानी बताई थी पद्मावती की। चलो मैं ही माफी मांगता हूं। फिर भी आप मालूम कर लीजिएगा।’