उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बीच इन दिनों खींचातानी की स्थिति चल रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार की सोशल मीडिया साइट्स पर नया पोस्टर लगाया गया है जहां से पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर गायब है। पोस्टर में सीएम योगी के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा हैं। इस मुद्दे पर राजनीति गर्म है जिसका तेज टीवी डिबेट्स पर भी देखने को मिल रहा है।

आज तक के डिबेट शो दंगल में बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा कि ट्विटर और सोशल मीडिया पर तस्वीर से कोई लेना देना नहीं है, नरेंद्र मोदी लोगों के दिलों में हैं। शो की एंकर चित्रा त्रिपाठी ने उनसे सवाल किया, ‘कोई भी ऐसा प्रदेश नहीं है जहां आपकी सरकार हो और वहां के ट्विटर हैंडल से पीएम की तस्वीर हटा दिया गया हो, ये क्या खिचड़ी पक रही है? यूपी में ऐसा क्यों हुआ?’

जवाब में संबित पात्रा ने कहा, ‘देखिए चित्रा जी, ये ट्विटर और ट्विटर हैंडल के अंदर क्या है मैंने देखा नहीं और ट्विटर हैंडल से इलेक्शन जीता जा सकता है ये केवल प्रियंका वाड्रा कर सकती हैं। दिल में हैं मोदीजी, दिल में चस्पा है तस्वीर। राम मंदिर बना दिया उन्होंने। दिल में चस्पा हो रखी है उनकी तस्वीर, अब ये ट्विटर ट्विटर खेल रहे हैं राहुल गांधी, सोनिया गांधी।’

 

इसी बीच बहुजन समाज पार्टी के नेता एम एच खान ने संबित पात्रा को टोकते हुए खुद बोलने की कोशिश तो संबित पात्रा ने उन्हें चचाजान कहा और बोले, ‘ये चचाजान फिर से आ गए। अभी चचाजान ने मुझे किसानों के बारे में पूछा मैं जवाब देता हूं।’

 

अभी संबित पात्रा बोल ही रहे थे कि फिर से बीएसपी नेता ने उन्हें टोकते हुए कहा, ‘अरे बेटा, बिजली कितने में खरीदते हो, कितने में किसानों को देते हो जरा ये भी बता दो। बता दो न बेटा, मेरे लाल। बता दो मेरे लाल। तुम मुझे चाचा कहोगे तो तुम मेरे भतीजे हो, बेटा तो कहूंगा ही।’

 

संबित पात्रा ने जवाब दिया, ‘चाचा जी, बेटा आपसे रिक्वेस्ट कर रहा है प्लीज मत बोलिए। चित्रा जी खान साहब को जरा साइड रखिए, इनको जरा हाथी (बीएसपी का प्रतीक चिन्ह) के पीछे छिपा दीजिए।’