Aaj Tak Debate, Anjana Om Kashyap Debate, Halla Bol Aaj Tak: एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जारी जुबानी जंग खत्म होती नहीं दिख रही है। मीडिया में भी यह मसला बहस का विषय बना हुआ है। टीवी चैनलों पर इस मामले पर लगातार डिबेट आयोजित की जा रही है। इसी बीच आज तक पर ‘हल्ला बोल’ कार्यक्रम में एंकर अंजना ओम कश्यप ने जब शिवसेना नेता किशोर तिवारी से सवाल पूछा तो वह अंजना का नाम लेते हुए लड़खड़ा गए। इस पर अंजना ने उन्हें मजेदार जवाब दिया।

अंजना ओम कश्यप ने कहा ‘बीते दिनों ऐसा लग रहा था जैसे मुंबई में सिर्फ एक एजेंडा हो और वह है कंगना रनौत। एक महिला एक्टर के लिए इस तरीके से टूट पड़ना सबका, किस तरीके की भाषा इस्तेमाल की गई, क्या आप किसी को भी अपनी बच्ची के लिए ऐसी भाषा के इस्तेमाल की इजाजत देंगे? बताइए यह कौन सी लड़ाई है जो सरकार लड़ रही है वहां पर। ऐसी स्थिति में वह क्यों ना बोले कि मेरा अनुभव पीओके जैसा है जब मैं मुंबई जाती हूं।’

इस सवाल का जवाब देते हुए शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने एंकर अंजना ओम कश्यप का नाम लेना चाहा लेकिन वह लड़खड़ा गए। पहले उन्होंने कंगना कहा फिर अर्चना कहा और बाद में जाकर अंजना ओम कश्यप का नाम ले पाए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अंजना ने कहा ‘ओहो थर्ड टेक में…।’ अंजना की इस प्रतिक्रिया पर किशोर तिवारी ने भी जवाब दिया और कहा कि ‘मैं अपना फ्लो जरा सुधार लेता हूं।’

अंजना ओम कश्यप की इस प्रतिक्रिया पर टि्वटर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। अखिलेश पांडे नाम के एक यूजर ने अंजना ओम कश्यप का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘अंजना जी खुद भी अपना पूरा नाम सही से नहीं ले पाती हैं कभी-कभी।’ वहीं, आमिर नाम के यूजर ने लिखा ‘अरे भाई हो जाता है कभी-कभी। अंजना ओम कश्यप तो एक दफा अपना नाम लेने में लड़खड़ा चुकी हैं।’

बता दें कि हाल ही में किशोर तिवारी का आज तक पर ही डिबेट के दौरान एक वीडिया काफी वायरल हुआ था जिसमें वह बीजेपी नेता संबित पात्रा के साथ डिबेट के दौरान बार-बार शो की एंकर अंजना ओम कश्यप से इस बात की गुहार लगाते हुए दिख रहे थे कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। लेकिन जैसे ही उनकी बोलने की बारी आती है तो वह कुछ बोल नहीं पाते हैं जिसपर शो की एंकर अंजना उनसे कहती हैं कि अपना फ्लो थोड़ा सुधार लें।