आजतक की लाइव डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक सवाल दागने लगे। उन्होंने लाइव डिबेट में सवाल पूछा कि विदेशी बैंकों में कालाधन छिपाए जाने से रोकने के लिए मोदी सरकार ने क्या उपाय किए? उन उपायों को जनपटल पर साझा किया जाए। पिछले 7 सालों में कितना कालाधन वापस आया और किस-किस देश से यह कालाधन वापस आया?

तो वहीं गौरव वल्लभ ने सरकार को पेट्रोल और डीजल की महंगाई को लेकर भी कोसा। ऐसे में लाइव डिबेट में एंकर चित्रा त्रिपाठी ने पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर बोलते गौरव वल्लभ के सामने मनमोहन सिंह का नाम ले कर बचाव करना शुरू कर दिया! कांग्रेस प्रवक्ता बोले- ‘चित्रा जी वित्तमंत्री जी से और सरकार से आग्रह करता हूं कि 20 हजार 706 करोड़ किसका है? देश के सामने रख दीजिए ना आप।’

गौरव वल्लभ बोले- ‘माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा था 3 साल के अंदर साढ़े 17 लाख करोड़ काला धन स्विस के बैंक में है 3 साल में लाऊंगा। 7 साल हो गए ये कहते हुए। हमने नोटिस दिया। एक रुपए तक आया नहीं है उल्टा पैसा यहां से गया। पेट्रोल डीजल महंगा करते हैं, बोलते हैं आपदा है। मैंने इनको कहा भाई 2020 में मार्च में तो कोई आपदा नहीं थी ना!’ ऐसे ही पत्रकार रवीश कुमार ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। बनारस की गलियों में जलभराव की तस्वीरें शेयर कर रवीश कुमार पीएम मोदी को मारा ताना

उन्होंने आगे कहा- ‘पेट्रोल उस समय भी 80 रुपए प्रति लीटर था, जो आज 100 के ऊपर हो चुका है। इसका मतलब ये है कि आपके पास न तो कोई योजना है न संरचना है। न कोई स्ट्रक्चर है इकॉनमी चलाने का। आपने कहा था 15 लाख खाते में आएंगे।’ इधर, बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने अमेरिकी संस्था द मॉर्निंग कंसल्ट के हालिया सर्वे का ज़िक्र करते हुए नरेंद्र मोदी को नंबर वन ग्लोबल लीडर बताया है। जानिए सोशल मीडिया पर क्या बोले यूजर्स

इतने सवाल दागे जाने के बाद बीच में बात को काटते हुए चित्रा त्रिपाठी कहती हैं- ‘गौरव जी, ये तो मनमोहन सिंह की ओर से भी कहा गया था ना कि पैसे पेड़ों पर नहीं उगते? एक बहुत बड़ा बयान था ये। तो इस बात को तो आपको भी समझना होगा ना कि मौजूदा परिस्थिति कैसी है?’ वहीं समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है।

इस डिबेट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। निगम मिश्रा नाम के एक यूजर बोले- ‘चित्रा जी बीजेपी के लिए खुले तौर पर बैटिंग करती हैं।’ एक यूजर ने लिखा- ‘डियर चित्रा जी क्या आप बीजेपी की प्रवक्ता हैं? क्या आप जानती हैं कि कुकिंग ऑयल का क्या रेट चल रहा है?’

मयंक ना के शख्स ने लिखा- ‘मोदी जी की फर्जी लोकप्रियता बनी रहे। ये सब इसलिए है। जिस बात के दम पर सत्ता में आए थे आज उसी पर प्रश्न पूछने पर बोलते है कांग्रेस ने क्या किया। जिस बाबा ने आंदोलन किया था उससे पूछो तो ब्लॉक कर देते है। आंदोलन करने वाले बाबा से भी तो पूछो काला धन कब आयेगा?’