90 के दशक का एक दौर ऐसा था, जिसमें स्क्रीन पर दमदार हीरो के साथ ही विलेन का भी सिक्का चलता था। कुछ तो ऐसे कलाकार थे, जिनकी खलनायकी से असल में लोग कांपते थे। इसी में से एक मुकेश ऋषि भी रहे हैं। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर सालों तक स्क्रीन पर राज किया है। लंबे कद काठी होने के नाते वो विलेन की भूमिका में भी जंचते थे। उन्होंने इंडस्ट्री में सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ काम किया है। ऐसे में अब एक्टर ने भाईजान के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बात की है और मूड स्विंग होने की अफवाहों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुकेश ने बताया कि सलमान रियल लाइफ में कैसे हैं।

दरअसल, मुकेश ऋषि ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन के साथ बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके करीबी दोस्त सलमान खान ही रहे हैं। उनके साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात करते हुए मुकेश ऋषि ने बताया कि सलमान खान एक ऐसे शख्स थे, जिनके साथ उन्होंने 2-3 सफल फिल्में दी। उन्होंने सलमान को काफी फ्रेंडली बताया और शाम को माहौल बनाने की पहल करने वाला भी कहा। फिल्म ‘बंधन’ (1998) की शूटिंग को याद करते हुए मुकेश ने बताया कि बेंगलुरु में अक्सर शाम को रेस्टोरेंट में खाना थाने, पबल में जाने का प्लान बन जाता था। मुकेश बॉन्ड को लेकर कहते हैं कि दोनों का बॉन्ड ऐसा था कि वो साथ में कभी-कभार एक्सरसाइज कर लेते थे।

सलमान खान के मूड स्विंग की अफवाहों पर क्या बोले मुकेश ऋषि?

मुकेश ऋषि ने आगे इसी इंटरव्यू में सलमान खान को लेकर रहीं मूड स्विंग और गुस्से की अफवाहों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और इनका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि उन दोनों के बीच कभी ऐसा नहीं आया, जब उन्हें खराब बर्ताव जैसा कुछ लगा। उनका मानना है कि समय के साथ जिंदगी बदल जाती है और दूरियां बढ़ती हैं क्योंकि लोग मिलना बंद कर देते हैं। पार्टियों में जाना बंद कर देते हैं और साथ में काम करना तक बंद कर देते हैं। मुकेश कहते हैं कि लेकिन उन्होंने उनका (सलमान) वो साइड कभी नहीं देखा। वो कहते हैं कि वास्तव में लोग उनको गलत समझते हैं। इतना ही नहीं, एक्टर बताते हैं कि सलमान उनके साथ शराब भी पीते थे।

अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और आमिर पर क्या बोले मुकेश?

वहीं, मुकेश ऋषि ने सलमान खान ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और आमिर खान के बारे में भी बात की। उन्होंने बिग बी के साथ तीन फिल्मों में काम किया है। वो बताते हैं कि दोनों के बीच एक-दूसरे के प्रति सम्मान का रिश्ता है। एक्टर कहते हैं कि हालांकि, अमिताभ के साथ लंबी बातचीत नहीं होती थी फिर भी सेट पर उनके साथ अच्छा तालमेल बना रहता था। उनका मानना है कि प्यार और सम्मान जबरदस्ती नहीं किया जा सकता है वो दिल से आते हैं। इसके साथ ही मुकेश ने अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्ते को प्रोफेशनल बताया और आमिरा खान को मिलनसार स्वभाव का भी जिक्र किया।

100 करोड़ की शादी, 18 करोड़ का मंडप, Jr NTR ने की थी ग्रैंड वेडिंग, मगर इस वजह से खड़ा हो गया था बवाल