डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को उनके बेहतरीन निर्देशन के लिए जाना जाता है। उन्होंने संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ और ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्में बनाई है। इसी में से उनकी यादगार फिल्म ‘3 इडियट्स’ भी रही है, जिसने कमाई के मामले में रिकॉर्ड्स तो बनाए थे साथ ही एक्टर्स की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया था। फिल्म की कहानी का प्लॉट भी काफी शानदार था। इसमें आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी जैसी कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया था। इसका हर सीन और डायलॉग काफी पसंद किया गया था। इसी में से एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए तीनों स्टार्स ने सच में शराब पी थी। इसके बारे में खुद आर माधवन ने खुलासा किया था। चलिए बताते हैं इसके बारे में।
दरअसल, आर माधवन की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वो रणवीर इलाहाबादिया से फिल्म ‘3 इडियट्स’ को लेकर बात कर रहे हैं। उन्होंने उस सीन की शूटिंग को लेकर बात की, जिसमें आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन साथ में बैठे होते हैं। वो आपस में अपने करियर को लेकर बात कर रहे होते हैं कि वो इंजीनियरिंग छोड़ देंगे और अपनी फेवरेट फील्ड में चले जाएंगे। इस दौरान शरमन अपनी अंगूठियां निकालने की बात कहते हैं और आर माधवन कैमरे से प्यार होने की बात को पिता बताने की कहते हैं। वहीं, आमिर खान, करीना को प्रपोज करनी की शर्त को कबूलते हैं। इस सीन में सभी को नशे में देखा गया था।
आर माधवन ने फिल्म के इसी सीन को लेकर रणवीर इलाहाबादिया को बताया, ‘हमने सच में पी हुई थी। आमिर खान ने कहा था कि वो दारू पीने वाले सीन में ना कभी ऐसी एक्टिंग मत करो कि आप पिए हुए हो। बल्कि ड्रिंक करना चाहिए और नॉर्मल एक्ट करनी चाहिए। फिर आप लगोगे कि आपने पी हुई है।’ आर माधवन शूटिंग को लेकर बताते हैं, ‘हमें 9 बजे शूट करना था। आमिर और मेरा प्लान था कि हम 8 बजे पीना शुरू करेंगे और ये 8.30 या 8.45 तक चलेगा। हमने 3-4 पैक्स लिए थे और 9 बजे शूटिंग शुरू हो जाएगी। लेकिन हुआ क्या 8.30 बजे लाइट्स बंद कर दी गईं और कहा गया कि दो घंटे बाद शूट होगा।’
पीने के बाद हुई प्रॉब्लम
आर माधवन आगे बताते हैं कि ड्रिंक करने के बाद काफी समस्या हो गई थी। उन्होंने कहा था कि वो सभी अपने शरीर में शराब का स्तर समान रखना चाहते थे लेकिन इस बात का एहसास नहीं था कि बेंगलुरु की ठंडी हवा उनके नशे पर अलग तरह से असर करेगी। एक्टर ने बताया कि जब शॉट आया तो उन्हें लगा कि वो लोग नॉर्मल हैं लेकिन, इस बात का एहसास नहीं था कि उन्हें डायलॉग डिलीवरी में घंटों लग रहे थे।
बहरहाल, अगर आर माधवन की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘आप जैसा कोई नहीं’ में नजर आए हैं। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस फातिमा सना शेख हैं। फिल्म को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया है।
घूमने आई थीं भारत और बन गईं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, तस्वीर में दिख रही बच्ची को पहचानते हैं आप?