2026 Movie Releases: साल 2025 लगभग खत्म हो गया है और कुछ घंटों बाद 2026 की शुरुआत हो जाएगी। अगर आप फिल्म लवर्स हैं, तो आपके लिए भी खुशखबरी है। दरअसल, इस साल बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली है। इस लिस्ट में सलमान खान, शाहरुख खान, सनी देओल और अजय देवगन समेत कई स्टार्स की मूवीज का नाम शामिल है। चलिए हम आपको उन 8 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनके रिलीज होते ही सिनेमाघरों में सैलाब आ जाएगा।
इक्कीस (Ikkis)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा स्टारर फिल्म ‘इक्कीस’ का है, जो 1 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और इसमें सैनिक अरुण खेत्रपाल की कहानी देखने को मिलेगी, जिसने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान देश की रक्षा की थी।
बॉर्डर 2 (Border 2)
साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। वह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 युद्ध की कहानी दिखाई गई थी। अब लगभग 29 साल बाद ‘बॉर्डर 2’ आ रही है। ‘बॉर्डर 2’ को इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म की तरह देखा जा रहा है। मूवी का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। यह मूवी 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी।
धुरंधर 2 (Dhurandhar 2)
रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ साल 2025 के आखिर में रिलीज हुई और इसने कुछ ही दिनों में कई बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ कर इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में अपनी जगह बना ली। यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई। पहली फिल्म के साथ ही मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट का भी ऐलान कर दिया था, जो 19 मार्च, 2026 को आएगा। ऐसे में अब यह उस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जा रही है।
टॉक्सिक (Toxic)
साउथ सुपरस्टार यश पिछले काफी समय से अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनके साथ इस मूवी में कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं और हाल ही में उनका फर्स्ट लुक भी सामने आया था। यह फिल्म 19 मार्च, 2026 को आएगी और बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश ‘धुरंधर 2’ के साथ होगा।
बैटल ऑफ गलवान (Battle Of Galwan)
लिस्ट में अगला नाम सलमान खान स्टारर फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का है, जो पहले जनवरी में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, फिर किसी वजह से इसकी रिलीज डेट को बदल दिया गया और अब यह जून 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि यह मूवी 2020 में हुई गलवान घाटी की झड़प पर आधारित हो सकती है।
दृश्यम 3 (Drishyam 3)
‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी क़िस्त ‘दृश्यम 3’ भी अगले साल रिलीज होने वाली बड़ी मूवीज में से एक है। अजय देवगन और तब्बू स्टारर यह मूवी बेस्ट थ्रिलर फिल्मों में से एक है। जीतू जोसेफ के निर्देशन में बनी यह मूवी अपने दोनों पार्ट से काफी हटकर होने वाली है। बता दें कि यह मूवी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती वाले दिन आने वाली है।
रामायण (Ramayana)
‘रामायण’ साल 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसका निर्देशन नीतीश तिवारी ने किया है और इसके प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा है। मेकर्स इस मूवी को 2 पार्ट में लेकर आने वाले हैं। ऐसे में इसका पहला पार्ट साल 2026 की दिवाली के आसपास रिलीज होगा और दूसरे पार्ट साल 2027 की दिवाली पर। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे और साई पल्लवी माता सीता का।
किंग (King)
लिस्ट में आखिरी नाम शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘किंग’ का है, जो उस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी नजर आ सकती हैं। फिलहाल इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: Dhurandhar: आतंकवादी बनना अर्जुन रामपाल के लिए था मुश्किल: मैं जल्दी से इससे निकलना चाहता था
