बॉलीवुड एक्टर्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के रिश्ते में बंधने जा रहे हैं। इंटरनेट पर दोनों की शादी की खबरें हवा की तरह फैल रही है। शादी के इंतजाम से लेकर मेनू सभी कुछ तय हो चुका है। शादी के लिए रणबीर कपूर का बांद्रा वाला घर ‘वास्तु’ और पाली हिल स्थित ‘कृष्णा राज बंगलो’ सज चुका है। कड़ी सुरक्षा के बीच आलिया-रणबीर सात फेरे लेंगे। शादी वाले दिन के लिए पूरे 200 बाउंसरों को काम पर रखा गया है।
आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने आजतक से बातचीत में बताया कि शादी के कार्यक्रम सुरक्षा निगरानी में किए जाएंगे। राहुल ने कहा कि, ”युसुफ भाई ने आलिया-रणबीर की शादी पर सुरक्षा के सारे इंतजाम देखेंगे। मुंबई में की बेस्ट सिक्योरिटी एजेंसी 9/11 से शादी के लिए 200 बाउंसर्स को बुलाया गया है।” राहुल ने बताया कि चेंबूर में आरके स्टूडियो और वास्तु दोनों पर गार्ड तैनात किए जाएंगे।
ड्रोन से रखी जाएगी नजर: शादी में निगरानी के लिए ड्रोन का इंतजाम भी किया गया है। इसी के साथ हर मेहमान के साथ भी गश्ती दल तैनात रहेगा। राहुल ने कहा, ”भाई होने के नाते मैं भी अपनी सारी जिम्मेदारी निभाऊंगा।” आलिया-रणबीर की शादी को लेकर सभी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
इस शादी को खास बनाने के लिए परिवार की ओर से हर तरह की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि शादी में खाने के पूरे 50 स्टॉल लगने वाले हैं। रणबीर की मां ने खाना बनाने के लिए दिल्ली और लखनऊ से शेफ बुलाए हैं। जो पंजाबी के साथ-साथ मुगलई, मेक्सिकन, इटैलियन, कॉन्टिनेंटल फूड बनाएंगे।
बता दें कि आलिया-रणबीर की शादी को लेकर राहुल पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने मीडिया के सामने इस बारे में बात की है। इससे पहले किसी ने भी शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी। आलिया-रणबीर 14 अप्रैल को शादी कर रहे हैं. 13 अप्रैल को दोनों की महंदी सेरेमनी होगी और 14 की सुबह हल्दी की रस्में कर शाम को शादी करेंगे।आलिया-रणबीर की शादी परिवार और खास दोस्तों के बीच ही होने वाली है। शादी में 40 से 50 लोग शामिल होंगे।