Exit Poll Results 2019: इस बार लगभग सभी एग्जिट पोल्स 2019 में एक बार फिर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के बहुमत के साथ वापसी की भविष्यवाणी कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के लिए ये एग्जिट पोल्स एक बार फिर निराशाजनक भविष्य के संकेत दे रहे हैं। एग्जिट पोल के नतीजों ने कांग्रेस के भविष्य के बारे में एक बार फिर बहस छेड़ दी है। इन सभी बहस के बीच स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव के ट्वीट ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा ‘कांग्रेस को खत्म हो जाना चाहिए’, हालांकि बाद में उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनका मतलब था कि अब कांग्रेस पार्टी की देश में कोई सकारात्मक भूमिका नहीं बची है। अब यह बीजेपी का विकल्प बनने की राह में खुद ही बाधा बन गई है साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस नेताओं से कोई खुंदक नहीं है।
कांग्रेस पार्टी की सकारात्मक भूमिका नहींः योगेंद्र यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस को खत्म हो जाना चाहिए। अगर कांग्रेस इस चुनाव में ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ को बचाने के लिए भाजपा को नहीं रोक सकती तो भारतीय इतिहास में इस पार्टी की कोई सकारात्मक भूमिका नहीं है। आज कांग्रेस एक विकल्प तैयार करने की राह में सबसे बड़ी बाधा है।
National Hindi News, 21 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
यादव के बयान पर भड़कीं कांग्रेस प्रवक्ताः योगेंद्र यादव के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस हूं.. मैं भारत हूं.. अगर आप जैसे लोग चाहें तो भी मैं मरने वाला नहीं हूं… मैं आपसे बहुत निराश हूं योगेंद्र यादव जी… हमेशा बुराई को रोकने का भार कांग्रेस पर ही क्यों हो… हम सबको साथ मिलकर कोशिश करनी चाहिए.. याद रखिए क्षय की प्रक्रिया उपचार की प्रक्रिया से तेज होती है।’
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
नेताओं के खिलाफ कोई खुंदक नहींः कांग्रेस पर दी गई टिप्पणी पर बवाल मचने के बाद यादव ने कहा, ‘इस ट्वीट से एक बहस छिड़ गई है। मेरे कई दोस्त परेशान हैं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैंने किसी गुस्से में टिप्पणी नहीं की। कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ मुझे कोई खुंदक नहीं है। मुझे लगता है कि कांग्रेस सच में देश के विचार का बचाव करने में बाधा है।’ टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल 2019 के नतीजों के मुताबिक एनडीए की 306 लोकसभा सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत से जीतने की संभावना है। वहीं यूपीए को सिर्फ 132 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।