पश्चिम बंगाल से बीजेपी की झोली में 18 सांसद आने के बाद भी सूबे से महज दो नेताओं को नरेंद्र मोदी सरकार-2 में मंत्री बनाया गया। बंगाल बीजेपी के कार्यकर्ता इसी को लेकर निराश और नाखुश हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार (31 मई, 2019) को उनकी इसी अप्रसन्नता को भांपते हुए कहा कि आने वाले समय में और सांसदों को मंत्री पद दिया जा सकता है। घोष के मुताबिक, ‘‘दो सांसद शामिल हुये हैं (केंद्रीय मंत्रिपरिषद में) और कई अन्य भविष्य में मंत्री बनाए जायेंगे। यह एक सतत प्रक्रिया है।

वहीं, बंगाल में बीजेपी की जीत के प्रमुख सूत्रधारों में से एक और पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने भी इस बाबत भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि राज्य से और अधिक सांसदों को मंत्री पद दिया जा सकता है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कुछ समय के लिए इंतजार करने के लिए कहा।

बता दें कि नई दिल्ली में गुरुवार (30 मई) को राज्य से दो सांसदों को राज्य मंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इनमें से एक सिंगर से नेता बने बाबुल सुप्रियो को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन को मंत्रालय मिला है, जबकि देवाश्री चौधरी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय दिया गया है। सुप्रियो पिछली मोदी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।

राज्य की कुल 42 लोकसभा सीटों में से भाजपा ने 18 सीटें जीतीं हैं जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटें हासिल कीं। दो सीटें कांग्रेस को मिली हैं और वामदलों का राज्य में सफाया हो गया है।