पश्चिम बंगाल की जादवपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुपम हाजरा ने सोमवार को टीएमसी नेता और मोदी सरकार के कट्टर आलोचक माने जाने वाले अनुब्रत मंडल से मुलाकात की। इस दौरान अनुपम हाजरा ने मंडल के पैर छुए और उनके साथ लंच भी किया। अब भाजपा ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए अनपुम हाजरा से स्पष्टीकरण मांगा है। अनुपम हाजरा सोमवार को बोलुपर में अपना वोट डालने पहुंचे थे, इसी दौरान वह टीएमसी ऑफिस गए और अनुब्रत मंडल से मिले। गौरतलब है कि अनुपम हाजरा ने उसी दिन टीएमसी नेता के साथ मुलाकात की, जिस दिन पीएम मोदी ने कोलकाता में एक रैली के दौरान दावा किया कि टीएमसी के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और पार्टी छोड़ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि अनुपम हाजरा भी पहले टीएमसी सांसद थे और बीते माह ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाकर टीएमसी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। जिसके बाद अनुपम हाजरा भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने जादवपुर लोकसभा सीट से हाजरा को अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि बीरभूम जिले के टीएमसी जिलाध्यक्ष अनुब्रत पटेल के साथ हाजरा की मुलाकात के बाद एक बार फिर हाजरा के टीएमसी में शामिल होने की अफवाहें चल रही हैं। अनुपम हाजरा बीते लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल की बोलपुर लोकसभा सीट से जीते थे।
वहीं अनुब्रत मंडल टीएमसी के कद्दावर नेता माने जाते हैं और अपने भाषणों में मोदी सरकार के खिलाफ तीखा हमला करने के लिए जाने जाते हैं। जब अनुपम हाजरा से टीएमसी नेता के साथ मुलाकात को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने बताया कि अनुब्रत मंडल की मां की बीते दिनों देहांत हो गया था और वह उनके पिता के अच्छे दोस्त हैं। यही वजह है कि वह संवेदनाएं प्रकट करने के लिए टीएमसी नेता से मिले थे। हालांकि अनुब्रत मंडल ने कहा कि “उन्होंने (अनुपम हाजरा) पार्टी छोड़कर गलती की है। उनके पिता मेरे अच्छे दोस्त हैं। यदि वह अपनी गलती मान ले तो वह पार्टी में वापस भी आ सकते हैं। मैं उन्हें फिर से सांसद बना सकता हूं। मैं ममता बनर्जी से भी इस बारे में बात कर सकता हूं।”
वहीं अनुपम हाजरा की अनुब्रत मंडल के साथ मुलाकात पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने नाराजगी जाहिर की है। दिलीप घोष ने कहा कि ‘वह कह रहे हैं कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी, लेकिन अच्छा होता कि वह किसी और दिन अनुब्रत मंडल से मिलते। हमारी पार्टी में अनुशासन है और हम सभी को इसे बरकरार रखना चाहिए।’