लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार जारी है। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कई ऐसी मिसालें हमारे सामने आईं जिन्होंने इस महापर्व का कद और भी बढ़ा दिया। चाहें नवजात के साथ वोट डालने आई महिला को या फिर अपने पिता के अंतिम संस्कार करने के बाद वोट डालने आया बेटा हो। इन सभी ने हमारे सामने मिसाल पेश की है। ऐसे में ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसको देखकर एक बार फिर हर भारतीय को गर्व होगा। वीडियो में एक शख्स झाबे (बड़ी टोकरी) में अपनी मां को बैठाए हुए हैं और करीब 3 किलोमीटर की दूरी तय करके वोट डालने के लिए जा रहा है।
National Hindi News, 12 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक में
कहां का है वीडियो: बताया जा रहा है कि वीडियो उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है। जहां खेतासराय के प्राथमिक विद्यालय कनवरियां मतदान केंन्द्र के बूथ संख्या 61 पर एक बेटा अपनी वृद्ध मां को झाबे में बिठाकर सिर पर लेकर 3 किमी दूर वोट दिलाने पहुंचा। मतदान केंद्र पर पहुंचते ही लोगों की नजरें उसी की तरफ टिक गईं,बेटेे के इस सराहनीय कदम को देख बूथ के अंदर तैनात मतदान कर्मचारी भी अपनी सीट से उठकर खड़े हो गए, एक पुलिस कर्मी ने आगे बढ़ कर वृद्धा को नीचे उतरवाया और उनका मतदान करवाया।
#जौनपुर :मतदान केंद्र पर पहुंचते ही लोगों की नजरें उसी की तरफ टिक गईं,बेटेे के इस सराहनीय कदम को देख बूथ के अंदर तैनात मतदान कर्मचारी भी अपनी सीट से उठकर खड़े हो गए, एक पुलिस कर्मी ने आगे बढ़ कर वृद्धा को नीचे उतरवाया और उनका मतदान करवाया। #LokSabhaElections2019 @ECISVEEP @ceoup pic.twitter.com/mrXICTzymf
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 12, 2019
पिता के अंतिम संस्कार के बाद डाला वोट: इससे पहले पांचवे चरण के तहत यानी 6 मई को न्यूज एजेंसी ANI ने एक फोटो पोस्ट किया था। फोटो मध्य प्रदेश के छतरपुर के एक पोलिंग बूथ का था। जिसमें एक शख्स अपने पिता के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद वोट डालने आया था। इस शख्स का फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया था। साथ ही नेटिजन्स ने इस शख्स की काफी तारीफ भी की थी।
105 वर्षीय महिला ने किया था मतदान: गौरतलब है कि इससे भी पहले झारखंड में 105 वर्षीय महिला भी वोट डालने पहुंची थी। इस महिला के जज्बा को पूरे देश ने सलाम किया था। बता दें कि रविवार (6 मई) को 07 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ था।