सोमवार को भाजपा ने राजस्थान में पांचवी और आखिरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 8 नाम हैं जिसमें से 6 नए नाम दिखे तो वहीं दो सीट पर टिकट बदले गए हैं। बता दें टोंक से अजीत सिंह का टिकट काटकर पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान को उम्मीदवार बनाया गया है। अब ऐसे में उनका मुकाबला कांग्रेस के सचिन पायलट से होगा। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है जिसमें जैसे ही सचिन पायलट और यूनुस खान एक दूसरे के सामने आए तो दोनों ने हाथ जोड़ लिए। इस वायरल फोटो की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। इसे ‘राजस्थान की राजनीति की तस्वीर’ के नाम से शेयर किया जा रहा है। गौरतलब है कि सचिन-यूनुस के अलावा सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ कांग्रेस ने जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है।
राजस्थान की राजनीति की तस्वीर#RajasthanElection2018 #Rajasthan #SachinPilot #YunusKhan #tonk pic.twitter.com/ztlDwBDR6m
— Ankit Tiwadi (@ankittiwadi) November 19, 2018
राजस्थान के टोंक में 46 साल बाद बदला समीकरण
बता दें कि कांग्रेस 46 साल से मुस्लिम प्रत्याशी को ही टिकट देती आई है। लेकिन इस बार तस्वीर बदल गई है और सचिन पायलट को टोंक से उतारा गया है। बता दें कि सचिन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं ऐसे में अगर कांग्रेस चुनाव जीतती है तो उनकी मुख्यमंत्री बनने की काफी हद तक उम्मीद है। लेकिन वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी मैदान में हैं।
कौन हैं यूनुस खान
बता दें कि यूनुस, वसुंधरा में पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं। वो राजे के काफी खास माने जाते हैं। बता दें कि सूचियों में डीडवाना से टिकट नहीं मिलने पर यूनुस के समर्थक नाराजगी जताने जयपुर पहुंच गए थे। गौरतलब है कि यूनुस ने डीडवाना से 2003 और 2013 का चुनाव जीता था जबकि 2008 में उनके हाथ हार लगी थी।
भाजपा से अकेले यूनुस, कांग्रेस के 15 मुस्लिम उम्मीदवार
भाजपा ने इस बार सिर्फ एक ही मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है जो हैं यूनुस खान, वहीं पिछली बार भाजपा ने चार अल्पसंख्यक उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जिनमें से दो ने जीत दर्ज करवाई थी। वहीं कांग्रेस ने इस बार 15 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।