Lok Sabha Election 2019: चुनावी माहौल के बीच जम्मू-कश्मीर में धारा 370 पर बयानबाजी जोरों पर है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता फारूक अब्दुल्ला ने इस पर नरेंद्र मोदी सरकार को खुली धमकी दे डाली है। सोमवार (आठ अप्रैल, 2019) को उन्होंने कहा है, “वे इसे खत्म करने की बात करते हैं। पर मैं कहता हूं कि हम इससे (देश से) आजाद हो जाएंगे।” वहीं, पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी यह राग अलापा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को चेताया है कि कश्मीर बारूद के ढेर पर बैठा है। ऐसे में बीजेपी को आग से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

‘हम सोते रहेंगे क्या?’: पत्रकारों से अब्दुल्ला ने कहा, “ये क्या उसको मिटाना चाहते हैं? समझते हैं कि बाहर से लाएंगे, बसाएंगे और हमारा नंबर कम कर देंगे। हम क्या सोते रहेंगे? हम इसका मुकाबला करेंगे, इंशाअल्लाह। हम इसके खिलाफ खड़े हो जाएंगे।”

अब्दुल्ला ने दी देश से अलग होने की धमकीः बकौल एनसी नेता, “370 को कहते हो, खत्म करो। अल्लाह की कसम कहता हूं कि उन्हें यही मंजूर होगा…हम इससे आजाद हो जाएंगे। करो…हम भी देखते हैं कि कौन इनका झंडा खड़ा करने के लिए तैयार होगा? इसलिए वे चीजें मत करो, जिससे आप हमें तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”

देखें, वीडियोः

पूर्व CM ने कहा- बारूद के ढेर के ऊपर है JK: बीजेपी के संकल्प पत्र में धारा 370 खत्म करने और अनुच्छेद 35ए को कमजोर करने के वादे पर महबूबा बोलीं, “जम्मू-कश्मीर पहले से ही एक बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है। अगर ऐसा हुआ, तब न सिर्फ कश्मीर बल्कि पूरा देश और क्षेत्र जल उठेगा। ऐसे में मेरी बीजेपी से अपील है कि वह आग से खिलवाड़ करना बंद करे।”

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019