लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने अब चंद घंटों का समय बाकी रह गया है। चार जून मंगलवार को सुबह ठीक आठ बजे मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के अजय राय से है। बीजेपी यहां रिकॉर्ड वोटों से जीत का दावा कर रही है जबकि विपक्षी नेता कह रहे हैं कि यहां टफ फाइट होगी।

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE

इसी बीच गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने कहा कि बहुत बड़ा पद है, बहुत बड़ा नाम है नरेंद्र मोदी का और सारा तंत्र भी लगा हुआ है, फिर भी ये दावा है कि नरेंद्र मोदी अपने पहले पाए हुए वोटों से बहुत नीचे आ जाएंगे। अफजाल अंसारी ने आगे कहा कि अगर अगर जीत उनके खाते में गई तब भी, वह जीत  सम्मानजनक जीत नहीं होगी जिस पर वह गर्व किया करते थे और शायद अगली बार फिर कभी यहां से चुनाव लड़ने की सोचें भी न।

अफजाल अंसारी ने कहा, ‘बीजेपी गठबंधन को 200 सीटें आएंगी। पूर्वांचल पीएम मोदी का गढ़ है लेकिन वहां उनके लोग ही खेल कर दिए हैं, इसलिए सम्मानजनक नंबर उनका नहीं आएगा. बलिया में समाजवादी पार्टी जीतेगी।’

गाजीपुर सीट के बारें में अफजाल ने कहा, ‘गाजीपुर में मैं पिछली बार का अपना ही रिकॉर्ड तोडूंगा। हर समाज के लोगों ने मुझे वोट दिया है।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘कोर्ट की प्रक्रिया में कोई बीच में नहीं आ सकता है। कुछ लोग चाह रहे थे मेरा आदेश चुनाव से पहले आ जाए, लेकिन यह नहीं हो सका। इंडिया गठबंधन सरकार बनाएंगा।’

एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सवाल उठाए और दावा किया कि एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां सिर्फ बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं। यादव ने कहा, ‘इंडिया गठबंधन की जीत, देश और जनता की जीत होगी।’

सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘चुनाव खत्म हो चुके हैं। एग्जिट पोल कई चीजें दिखा रहे हैं। बीजेपी कई चीजों के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने शांति और भाईचारे को बिगाड़ा। उन्होंने आरक्षण खत्म करने की साजिश रची। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ाए। उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ावा दिया. गरीब और गरीब हो गए।’