उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग के बाद मंगलवार को चुनावी रंजिश में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के युवक पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर अब राज्य में सियासत गरमाने लगी है। देर शाम भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत खटीमा पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। साथ ही किसान नेता ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग भी की। मझोला में हुई मारपीट और फायरिंग की सूचना मिलते ही टिकैत पीलीभीत से सीधे देर शाम को मझोला पुलिस चौकी पहुंच गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनावी रंजिश में दो पक्ष आमने-सामने हो गए और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर गोली चला दी, इसके बाद मामला और भी बिगड़ गया। अब इस मामले में किसान राजनीति का एंगल भी जुड़ गया है। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि चाहें प्रदेश में किसी की सरकार हो, किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
राकेश टिकैत ने कहा कि इस मामले में अगर आरोपियों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो वे मझोला में अपना डेरा डाल देंगे। टिकैत ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर फायरिंग की घटना की जानकारी ली। ये मामला खटीमा के मझोला पुलिस चौकी क्षेत्र का है और यहां से राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ रहे हैं।
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया
जबकि पूरे मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और गोली चलाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि दूसरे आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीआईजी कुमाऊं ने लापरवाही बरतने के आरोप में मझोला पुलिस चौकी प्रभारी जगत सिंह शाही को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक चरण में 70 सीटों पर मतदान संपन्न हुए। यहां सत्ताधारी दल भाजपा के अलावा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपनी-अपनी सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं। चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।