विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने उत्तराखंड पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाए। गृहमंत्री शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो यहां सीएम के साथ-साथ दिल्ली वाला परिवार भी वसूली करेगा।

शाह ने कांग्रेस के ‘चार धाम-चार काम’ के नारे पर निशाना साधते हुए कहा- “कांग्रेस ने नारा दिया है, चारधाम, चार काम। वो चारधाम, चार काम नहीं करेंगे, बल्कि आने के बाद चार दाम मांगने वाले खड़े हो जाएंगे। स्थानीय स्तर पर विधायक वसूली करेगा, मंत्री वसूली करेगा, मुख्यमंत्री वसूली करेगा, और चौथा दिल्ली में बैठने वाला परिवार भी वसूली करेगा”।

एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कांग्रेस नेता हरीश रावत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रावत को हारने की आदत है। शाह ने कहा- “कांग्रेस पार्टी 70 साल के बाद कहती है कि चारधाम के चार काम करेंगे। अरे, अब बहुत देर हो चुकी है। सारे काम नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं। हरीश रावत जहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं, वहां से कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। लेकिन हरीश रावत जी को हारने की आदत है।”

आगे अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस देवभूमि का विकास नहीं कर सकती, ये तुष्टिकरण करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत कहते हैं कि हम मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएंगे। भाजपा की सरकार ईगास की छुट्टी रखती है, हरीश रावत ने जुम्मे की छुट्टी रखी थी। इसके अलावा शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता उत्तराखंड छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं। वहीं भाजपा के लिए उत्तराखंड, केदारनाथ और बद्री विशाल का स्थल है। भाजपा के लिए देवभूमि भारत की संस्कृति की आत्मा है। यहां हमारी श्रद्धा जुड़ी हुई है।

गृहमंत्री ने आगे कहा कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तब मनी ऑर्डर की राजनीति चलती थी। भाजपा ने पांच साल में उत्तराखंड में विकास की नींव डालने का काम किया है। अपने संबोधन के दौरान शाह ने कहा कि भाजपा को एक और मौका राज्य में मिलना चाहिए। भाजपा आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने का काम करेगी।