मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार (8 फरवरी) को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस से गठबंधन को लेकर किए कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा कि आंधी तो छोड़ो भाजपा की कहीं हवा भी नहीं है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को बिजनौर के किरतपुर और जिला मुख्यालय बिजनौर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा रविवार (5 फरवरी) को अलीगढ़ की सभा में भाजपा की आंधी से डरकर सपा द्वारा कांग्रेस से गठबंधन करने के हमले पर कहा कि उन्हें तो भाजपा की हवा भी कहीं नहीं दिख रही और वे आंधी की बात करते हैं।
बसपा पर हमला करते हुए अल्पसंख्यक मतदाताओं को सावधान करते हुए उन्होंने कहा कि यह दल भाजपा के साथ तीन बार सरकार बना चुका है। कांग्रेस से गठबंधन को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि दिल बड़ा हो तो दोस्ती लम्बी चलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बड़ा दिलकर कांग्रेस को ज्यादा सीट दी। पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर उन्होंने कहा कि अबकी सरकार में आने पर इसमे सुधार किया जायेगा। उन्होंने याद दिलाया कि साइकिल मुश्किल से मिली है।
इससे पहले हापुड़ में कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सदा किसानों व मजदूरों की हिमायती रही है, जबकि मोदी सिर्फ देश के पचास अमीर लोगों की हिमायत करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने देश के पचास लोगों को एक लाख दस हजार करोड़ की सहायता दी है, जबकि कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ करके 70 हजार करोड़ रुपये की सहायता किसानों को दी।
राहुल ने भाजपा सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने गत ढाई वर्षो के कार्यकाल में अपना कोई वादा नहीं निभाया उल्टे नोटबंदी करके देश की गरीब जनता व किसानों को बैंक के बाहर लाइन में लगा दिया, जिसके कारण किसान अपनी खेती नहीं कर पाया और मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए मजदूरी नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि मोदी ने प्रत्येक व्यक्ति को पंद्रह लाख देने का वादा किया था, जिसे बाद में पार्टी अध्यक्ष द्वारा चुनावी जुमला करार दे दिया गया। इससे पता चलता है कि भाजपा केवल झूठों की पार्टी है जबकि कांग्रेस ने हमेशा किसानों व मजदूरों के लिए किये अपने वादों को निभाया है।
