UP Nagar Nikay Chunav Result 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की मतगणना के बीच अमेठी के गौरीगंज नगरपालिका सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रश्मि सिंह आगे चल रही हैं। उनके पति दीपक सिंह को हाल ही में समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने पुलिस वालों के सामने थाना परिसर में जमकर पीटा था। मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
गौरीगंज सीट से रश्मि सिंह की जीत की संभावना
दरअसल, थाना में पिटाई प्रकरण में पीड़ित दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह गौरीगंज नगरपालिका सीट पर बतौर भाजपा उम्मीदार चुनाव मैदान में उतरी थीं। दूसरे राउंड की मतगणना तक वह 1270 वोटों से आगे चल रही थीं। सपा उम्मीदवार तारा सिंह पर मतगणना शुरू होने के साथ ही भारी पड़ती दिखने लगीं। रुझानों के हिसाब उनके जीत जाने की पूरी संभावना है। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में 4 मई और 11 मई को मतदान हुआ था। पहले चरण में 52 फीसदी और दूसरे चरण में 53 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।
UP Nikay Chunav Results LIVE: यूपी निकाय चुनाव में ‘नायक’ कौन | BJP vs SP | UP Results | VIDEO
थाना में पुलिस वालों के सामने मारपीट का मामला
गौरीगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को थाना परिसर में पुलिस वालों के सामने पीटने के मामले में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह समेत उनके 12 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर राकेश प्रताप सिंह को रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था। यूजर्स ने इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दिया था।
कोतवाली में गाली- गलौज से शुरू हुई मारपीट
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेठी के गौरीगंज कोतवाली में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। उन्होंने अमेठी पुलिस पर अपने समर्थक की एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था, ‘पांच दिन पहले मेरे एक समर्थक की गाड़ी तोड़ दी गई। इस मामले में आज तक एफआईआर तक नहीं लिख गई। इसके अलावा तीन दिन पहले मेरे सामने गाड़ी लगाकर मेरे चार समर्थकों की पिटाई की गई। इस मामले में मेरी भी एफआईआर नहीं लिखी जा रही है।’
पुलिस वालों के रोकने पर नहीं रुके नाराज लोग
बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह के पति दीपक सिंहअपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से गौरीगंज कोतवाली पहुंचे और धरना पर बैठे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के लिए गालियां बकी। गालियों को सुनकर राकेश प्रताप सिंह ने गुस्से में आ गए और सबके सामने दीपक सिंह को पीटने लगे। उनके समर्थकों ने भी दीपक सिंह से मारपीट की। पुलिस की रोकथाम के बावजूद कोतवाली के अंदर घमासान जारी रहा। किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।