कन्नौज सांसद डिंपल यादव की रैली में हंगामा करने का मसला उनके पति और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास भी पहुंच गया है। 26 फरवरी को जौनपुर में रैली के दौरान डिंपल के आने से पहले कार्यकर्ताओं ने काफी बवाल किया। उनके भाषण के दौरान भी सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते दिखे। रविवार(26 फरवरी) को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब अखिलेश यादव से इस बारे में सवाल किया गया तो वे बोले, ”देवरों को डांट दिया तो क्या हुआ।” वहीं मायावती के उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति के आरोप पर उन्होंने कहा कि बुआजी को डर लग रहा है तो वे 1090 डायल करें। गौरतलब है कि 1090 पुलिस कॉल सेंटर का नंबर है।
डिंपल की इलाहाबाद रैली में सपा के युवा कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया था। उन्होंने भाषण से पहले और दौरान दखल डाली थी। इससे डिंपल नाराज हो गई थीं। उन्होंने अखिलेश यादव का जिक्र कर उन्हें शांत करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ था। रैली के दौरान कार्यकर्ता मंच के बिलकुल पास खड़े हो गए थे और बीच में नारेबाजी कर रहे थे। इस पर डिंपल को गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा, ”आप चिल्लाते हो, मुझे डर लगता है… प्लीज शांत शांत…” इसके बाद उन्होंने अखिलेश यादव के नाम का सहारा लिया और कहा, ”कल अखिलेश भैया आ रहे हैं… तब… बस तुम्हारा ही नाम बताने वाली हूं। अच्छा कमाल है… मतलब हां… कहां से ट्रेनिंग पाई है। अनुशासन में नहीं है आप। बहुत बुरी बात है।”
डिंपल यादव की रैली के दौरान हंगामे के जरिए विपक्षी दलों ने भी सपा को घेर लिया है। इस मामले के जरिए वे कह रहे हैं कि सपा सरकार में कानून व्यवस्था खतरे में हैं। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति र्इरानी ने एक रैली के दौरान कहा कि जब सीएम की पत्नी ही सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं तो आम जनता के साथ क्या गुजरता होगा। बसपा ने भी फेसबुक मीडिया के जरिए अखिलेश यादव सरकार पर हमला बोला। उन्होंने इस वाकये के जरिए बसपा के लिए वोट मांग लिए।
