गुरुवार को केंद्रीय गृह अमित शाह ने गाजियाबाद के लोनी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद डकैती में कमी हुई है। अमित शाह के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी और उन्हें रोजगार की याद दिलाने लगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में डकैती में 70% की कमी हुई है। लूट में 69% कर कमी आई है, हत्या में 29% की, बलात्कार में 30% की और अपहरण में 35% की कमी हुई है। उनके इसी बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब प्रतिक्रिया दी।
गोविंद यादव नाम के एक ट्विटर यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी कितनी बढ़ी है, तनिक इसके बारे में भी ईमानदारी से बता दीजिए बड़ी कृपा होगी! वहीं ट्विटर यूजर @RajaS05411365 ने लिखा कि और बेरोजगारी उसमें भी कमी हुई क्या, नहीं वह बात छोड़कर बोलो वो हमारा एजेंडा नहीं है, बस राम मंदिर, हिंदू मुसलमान, और बेसिर पैर की बाते, चुनाव होने तक।
इसके अलावा @ErSomnathPal ने लिखा कि सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए युवाओं के लिए जॉब्स, लेकिन भाजपा सरकार की प्राथमिकता है नागरिकों की जासूसी। देश को युवा एजेंडा चाहिए, देश को युवाओं के लिए रोजगार का रोडमैप चाहिए। वहीं एक यूजर ने ट्वीट किया कि आंकड़े तो कहते हैं कि यूपी में बलात्कार छेड़छाड़ और महिला अत्याचार के मामले कई गुना बढ़ गए। लूटपाट छीना झपटी में कोई कमी नहीं। हमारे शहर में तो सड़क पर कोई सुरक्षित महसूस नहीं करता विशेषकर महिलाएं।
गुरुवार को लोनी में जनसभा को संबोधित करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा के राज में जो गुंडे-माफिया कानून को अपनी जागीर समझते थे, वो आज पुलिस से छिपकर भाग रहे हैं। जनता को भाजपा का कानून राज चाहिए सपा का गुंडाराज नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने यूपी को दंगों का प्रदेश बना दिया था। लेकिन आज योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया है।