रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा के एत्मादपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि एग्रीकल्चर वाले प्रोफ़ेसर को विधायक बनाओ। हम आलू से वोदका बनाएंगे।

दरअसल रविवार को अखिलेश यादव एत्मादपुर से सपा गठबंधन के प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अपने साथ खड़े प्रत्याशी को ओर इशारा करते हुए कहा कि ये एग्रीकल्चर वाले प्रोफ़ेसर हैं। ये जो एग्रीकल्चर के प्रोफ़ेसर हैं इन्हें विधायक बनाओ। आलू के प्रोसेसिंग यूनिट लगाना हो, चाहे हमें वोदका का प्लांट लगवाना पड़े, वह हम इनसे लगाने का काम करेंगे।

आगे अखिलेश ने अपने प्रत्याशी को पूछा कि बताओ आलू से वोदका और शराब बन सकती है कि नहीं? इसपर प्रत्याशी ने इशारा करते हुए अखिलेश की बात का हां में जवाब दिया। इसके बाद अखिलेश ने यह भी कहा कि भई हम इनसे पूछ लें, ये पढ़े लिखे हैं, हम तो अपनी पढ़ाई भूल गए।

इसके अलावा अखिलेश यादव ने जनसभा में कई बार वोदका का जिक्र करते हुए कहा कि अगर हमें  दो सौ करोड़ की सब्सिडी देनी पड़े। हम देंगे। इधर वोदका का बाजार बढ़ गया है। हालांकि सभा में बैठे किसान वोदका का मतलब शायद नहीं समझ पा रहे थे। जिसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे किसान भाई वोदका नहीं समझ पा रहे होंगे। हालांकि बाद में उन्होंने हल्के अंदाज में कहा कि आप समझे या नहीं समझे या हम दूसरी तरह से बोलें। वो शाम वाली दावा। आगे उन्होंने कहा कि हमें किसान की चिंता है और अगर वो चीज बाजार में उपलब्ध हो रही है और हमें जो करना पड़े। हम करेंगे।

दरअसल आगरा को आलू बेल्ट कहा जाता है है। यहां बड़े पैमाने पर आलू होता है। ज्यादातर किसान आलू की फसल का उचित मूल्य न मिलने से हर साल घाटा उठाते हैं। पिछले कई सालों से यहां आलू प्रोसेसिंग यूनिट लगाने और रिसर्च सेंटर जैसे बनाने वादे किए गए लेकिन यह वादे अब तक पूरे नहीं हुए।