उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा में योगी आदित्यनाथ पर जमकर तंज कसा। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे सबका साथ और सबका विकास का नारा देते हैं तो ये 80 और 20 कहां से आया।
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा को लेकर कहा कि इन्होंने लोगों को दिखाने के लिए और आंख में धूल झोंकने के लिए सबका साथ और सबका विकास का नारा दिया। लेकिन चुनाव के लिए इनका नारा बदल गया और यह अब 80-20 हो गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब इनके लिए कुर्सी की बात आती है तो हिंदू की दुहाई देते हैं लेकिन सत्ता में आते ही दलित और पिछड़ों की हत्या करते हैं। बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के सपनों का कत्लेआम करने से भी नहीं चूकते हैं।
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं। यह चुनाव 80 बनाम 20 का होगा। 80 फीसदी लोगों का समर्थन एक तरफ होगा और 20 फीसदी लोगों का दूसरी तरफ होगा। 80 फीसदी सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगे और 20 फीसदी विरोध करेंगे लेकिन बीजेपी ही सत्ता में आएगी।
हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई दी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 10 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद यह साफ़ हो जाएगा कि भाजपा तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और बाकी विपक्षी सिर्फ 20% के लिए लड़ाई करेंगे। इसके अलावा उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ भी बातचीत में कहा था कि उनका यह बयान किसी जाति या धर्म को लेकर नहीं था।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी और पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को हो चुका है। छठे चरण का मतदान 3 मार्च और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है। 10 मार्च को मतगणना होगी।