उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 फ़रवरी को पहले चरण का मतदान होगा। पहले चरण के चुनाव से पहले सभी पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। शनिवार को फतेहपुर सीकरी में अपने रालोद उम्मीदवार का प्रचार करने पहुंचे जयंत चौधरी ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा की नजर में मैं भी गुंडा हो गया। उन्होंने मुझपर लाठी क्यों चलाई आखिर मैंने क्या अपराध किया?
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि बाबा यह दावा करते हैं कि हमने कानून व्यवस्था सुधार दी। वो कहते हैं कि हमने गुंडों को भगा दिया। बाबा की नजर में मैं भी गुंडा था क्या, जब मैं हाथरस गया था। मुझपर लाठी क्यों चलाई बाबाजी, मैंने कोई अपराध किया है क्या? साथ ही उन्होंने कहा कि योगी बाबा को क्या पता कि बाबा किसे कहते हैं। उनका उग्र स्वभाव है तो बताइए वो बाबा कैसे हुए। वह कहते हैं 10 फरवरी के बाद गर्मी शांत हो जाएगी। अब उन्हें कौन समझाए कि हमारे तो खून में ही गर्मी है।
बता दें कि साल 2020 के अक्टूबर महीने में जयंत चौधरी हाथरस की गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में ही पुलिस ने रालोद नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया था। इस दौरान पुलिस ने जयंत चौधरी पर भी लाठी चलाई थी लेकिन रालोद कार्यकर्ताओं ने किसी तरह घेरा बनाकर उन्हें बचाया था। इस घटना के बाद जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर आपका लाठी चलाने का हक है तो मेरा अपने लोगों के साथ खड़े होने का हक है! खूब लाठी चलाओ, हमारा निश्चय उतना ही मजबूत होगा!
वहीं दूसरी तरफ शनिवार को मुज़फ्फरनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी पर तंज कसा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये दो लड़कों की जोड़ी डार्क जोन वाली जोड़ी है। इनके समय में हैंडपंप ने भी पानी देना बंद कर दिया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सौ फीसदी लोगों ने पहली डोज ले ली है और 72 फीसदी लोगों ने दोनों डोज ली है। इसलिए अब यह चुनाव 90-10 की तरफ जा रहा है।
इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि हमने सत्ता में आने के बाद बेटियों की सुरक्षा को महत्व दिया। सहारनपुर में विश्वविद्यालय बन रहा है जबकि पहले कर्फ्यू लगता था। सपा राज में गरीब, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन हड़पी जाती थी। हड़पकर इत्र वाले मित्र के यहां रखते थे।