उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में समाजवादी पार्टी भाजपा से काफी पिछड़ रही है। शुरुआती रुझानों में सपा 120 सीटों पर आगे है जबकि भाजपा 276 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, रामपुर विधानसभा सीट से सपा सांसद आजम खान आगे चल रहे हैं। सीतापुर जेल में बंद आजम खान को समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में रामपुर सीट से उम्मीदवार बनाया था। जबकि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार सीट से आगे चल रहे हैं।

आजम खान पर भाजपा ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान जमकर निशाना साधा। सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी से लेकर भाजपा के लगभग हर नेता ने आजम खान और माफिया मुख्तार अंसारी के बहाने सपा को घेरने की कोशिश की। आजम खान रामपुर से सांसद हैं और अबकी जेल से ही वे विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

पिछले दिनों आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक मामले में जमानत दे दी थी। हालांकि, उन्हें जेल में ही रहना होगा। कोर्ट ने जमीन पर कब्जा करने के मामले में आजम खान को जमानत दी है लेकिन उनके खिलाफ दो और मामले लंबित हैं। इस वजह से आजम खान जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।

आजम खान वोटों की जारी गिनती के बीच, रामपुर सीट पर 45607 वोट पा चुके हैं, जबकि भाजपा के आकाश सक्सेना उनसे काफी पीछे नजर आ रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार को आजम के सामने 7233 वोट मिले हैं। वहीं, इस सीट पर तीसरे स्थान पर कांग्रेस के नवाब काजिम अली खान चल रहे हैं जिनको 1437 वोट मिले हैं।

आजम खान के बेटे भी आगे

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को भी समाजवादी पार्टी ने स्वार सीट से उम्मीदवार बनाया था, जो फिलहाल आगे चल रहे हैं। अपना दल (एस) के उम्मीदवार हैदर अली खान अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। अब्दुल्ला करीब 20 हजार वोटों से स्वार से आगे चल रहे हैं।

दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के मामले में आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान पर केस दर्ज किया गया था। पासपोर्ट और पैनकार्ड पर दो जन्मतिथि दर्ज होने के मामले में भी एफआईआर दर्ज की गई थी। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी सीतापुर जेल में बंद थे। हालांकि, वे जमानत पर बाहर आ चुके हैं।