उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 58 सीट के लिए मतदान भी हो चुका है। इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वो हेलिकॉप्टर पर लटककर हाथ दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए हैं।
दरअसल एक न्यूज चैनल ने सीएम योगी की हेलिकॉप्टर वाली फोटो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की और यूजर्स से उसपर कैप्शन देने के लिए कहा। जिसके बाद कई यूजर्स ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी। ट्विटर हैंडल @Susmita_Speaks ने एक बॉलीवुड फिल्म के गाने की दो-चार पंक्ति लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दी। यूजर ने लिखा कि अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना, हम ना रहे जो ग़म तो नहीं है, ग़म तो नहीं है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि चलते हैं अब आराम की जरूरत है, अब हमसे नहीं हो पा रहा है।
इसके अलावा ट्विटर हैंडल @MalviyaHemendra ने लिखा कि वैसे कुछ दिन ही बचे है “अमृत काल” के!। ट्विटर हैंडल @AnsariK786_4 ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि अभी ही चल दिये मठ की ओर! 10 मार्च का इंतज़ार तो कर लेते योगी जी!। वहीं शहादत नाम के एक यूजर ने लिखा कि रोड पर खड़ी सवारी को हाथ देकर कंडक्टर बस में बैठाने की कोशिश करता हुआ। साथ ही कुलदीप सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि एक सवारी लखनऊ एक सवारी लखनऊ, जल्दी आओ एक सवारी की सीट खाली है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान हो चुका है। जबकि दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा। चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च का होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी।