यूपी के मुबारखपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सदन में 540 सदस्य में केवल AIMIM के दो सांसद हैं और इनमें से जब ओवैसी खड़े हो जाते हैं दलितों, पिछड़ो और बेवस लोगों की बात करने के लिए तो भाजपा के 306 एमपी कहते हैं कि ओवैसी बैठ जा… बैठ जा।
उन्होंने हिन्दू वोटरों को लेकर कहा कि अगर कोई हिंदू भाइयों पर जुल्म करता है तो आप मुझे पुकारिए… मैं आपके हक की लड़ाई लड़ने के लिए आपके साथ खड़े होने के लिए दौड़ा चला आऊंगा। ओवैसी ने कहा कि वे संविधान बचाने की लड़ाई के लिए, दलितों के हक की लड़ाई के लिए हमेशा साथ खड़े रहेंगे।
कमजोर को ताकतरवर बनाने की बात करता हूं और करता रहूंगा
ओवैसी ने आगे बोलते हुए कहा कि वे केवल अल्पसंख्यक की बात नहीं करते और न सिर्फ दलित, पिछड़ा और समाज विशेष की बात नहीं करते हैं। वे कमजोर व्यक्ति को ताकतवर बनाने की बात करते हैं।
मजहब के नाम पर भेदभाव नहीं
उन्होंने कहा कि वे मजहब के नाम पर भेदभाव नहीं करते हैं। उनकी लड़ाई संविधान बचाने की है। उन्होंने कहा कि अगर कोई हिंदू भाई मुझे सहायता के लिए बुलाते हैं तो मैं दौड़ता हुआ चल आऊंगा, उनकी लड़ाई लड़ने के लिए। वहीं अगर कोई दलित पुकारेगा कि अम्बेडर के संविधान को बचाना है तो परिवार की लड़ाई लड़ने के लिए मैं उसके साथ खड़ा हो जाऊंगा।
बता दें कि यूपी के सातवें चरण का चुनाव सात मार्च को होने वाला है। जिसके लिए प्रचार प्रसार आज से थम जाएगा और नतीजे 10 मार्च को आएंगे।