उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा क्षेत्र के किंग कहे जाने वाले राजा भैया उर्फ़ रघुराज प्रताप सिंह ने योगी सरकार की तारीफ़ की है। राजा भैया ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने बीती सरकारों की तुलना में बढ़िया काम किया है।
कुंडा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक और मौजूदा चुनाव में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी राजा भैया ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा कि सड़कों के निर्माण, बिजली कनेक्शन प्रदान करने और नहरों की खुदाई के मामले में योगी सरकार ने पिछली सरकारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों से टक्कर को लेकर कहा कि जिस तरह पहले के चुनाव में दूसरे दलों के प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए। उसी तरह के परिणाम इस बार भी आएंगे।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने इस बार कुंडा से राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को चुनाव मैदान में उतारा है। गुलशन यादव पूर्व में रघुराज प्रताप सिंह के सहयोगी रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने करीब 15 साल बाद इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है। राजा भैया अखिलेश यादव की कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं। वहीं भाजपा ने इस सीट से सिंधुजा मिश्रा, बसपा ने मोहम्मद फहीम और कांग्रेस ने योगेश कुमार को टिकट दिया है।
कुंडा विधानसभा सीट पर पांचवें चरण में 27 फ़रवरी को मतदान होंगे। यह सीट 1993 से ही राजा भैया के पास है। राजा भैया ने कुंडा से 1993, 1996, 2002, 2007, 2012, 2017 में विधानसभा चुनाव जीता। हालांकि इस सीट पर राज भैया से पहले कांग्रेस के नियाज हसन खान का कब्ज़ा रहा है है। नियाज हसन खान भी इस सीट से पांच बार विधायक चुने गए हैं।
अगर कुंडा सीट के समीकरण की बात करें तो यहां यादव मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है। कुंडा सीट पर करीब 3.5 लाख मतदाता हैं। जिसमें 80 हजार यादव, 50 हजार पटेल, 45 हजार मुसलमान और 45 हजार ब्राह्मण वोटर हैं। इसके अलावा यहां ठाकुर समुदाय के वोटरों की संख्या 15 हजार है। हालांकि चुनाव में पड़ने वाले करीब 70 फीसदी वोट राजा भैया के खाते में ही गए हैं।