दिल्ली की सीमा पर चले किसान आंदोलन के बड़े चेहरे व किसान नेता राकेश टिकैत ने विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि हिंदू मुसलमान और जिन्ना उत्तरप्रदेश के सरकारी प्रवास पर हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आधे रेट में फसल बेच रहे किसानों को पता है कि किसे वोट देना है?

मीडिया कर्मियों से बात करने के दौरान जब किसान नेता राकेश टिकैत से पूछा गया कि यूपी चुनाव में आपका स्टैंड क्या रहेगा। इसके जवाब में टिकैत ने कहा कि दिल्ली में 13 महीने की ट्रेनिंग होने के बाद भी अगर चुनाव में बताना पड़ेगा कि स्टैंड क्या रहेगा। इसका मतलब ट्रेनिंग कच्ची रही। आधे रेट में फसल बेचकर भी चुनाव की बात बतानी पड़ेगी कि क्या करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि आधे रेट में फसल बेचकर जहां वोट देनी है, वहां दे सकता है। ये सब होशियार हैं अपना काम कर लेंगे।   

इसके अलावा राकेश टिकैत ने कहा कि अभी हिंदू मुस्लिम और जिन्ना ढाई महीने के प्रवास पर उत्तर प्रदेश के सरकारी मेहमान हैं। 15 मार्च तक यहां पर रहेंगे और सरकारी स्टेज से प्रवचन देंगे। इनके प्रवचन में जनता को नहीं आना। आगे जब उनसे पूछा गया कि किसकी सरकार बनेगी तो उन्होंने कहा कि हमें क्या पता किसकी सरकार बनेगी। लेकिन जनता इनको वोट नहीं देगी। 

गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पहले से ऐलान किया हुआ है कि वे किसी भी दल या गठबंधन का समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी लिखा था कि किसानों को नफा-नुकसान खुद देखना है, हम किसी पार्टी का समर्थन नहीं करते। भले ही राकेश टिकैत राजनीति से दूर हों लेकिन उनके साथ सीमा पर आंदोलन कर रहे कई किसान नेता पार्टी बनाकर पंजाब चुनाव लड़ने का फैसला कर चुके हैं। वहीं किसान नेता तेजिंदर सिंह विर्क को समाजवादी पार्टी ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक भी बनाया है।

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा। चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च का होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी।