उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों में भाजपा को फिर सो स्पष्ट बहुमत मिला है। इस बहुमत के बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को बाबा बुलडोजर का नया नाम मिला है। दरअसल योगी सरकार के 2017 से 2022 के कार्यकाल में बुलडोजर को लेकर काफी चर्चा में रही। भू-माफियाओं के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाने को लेकर लोगों के बीच सीएम योगी की छवि का लाभ भाजपा को चुनावों में भी मिला।

यूपी में मिली बंपर जीत के बाद भाजपा समर्थक बुलडोजर के साथ जश्न मनाते देखे गये। कहीं बुलडोजर ‘बाबा जिंदाबाद’ के नारे लगे तो कहीं बुलडोजर पर विजय यात्रा निकाली गई। वहीं गोरखपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोरखनाथ मंदिर के सामने बुलडोजर निकाला। जिसपर एक पोस्टर में फिल्म पुष्पा का संवाद लिखा था कि ”पुष्पा, मैं 10 मार्च के बाद रुकेगा नहीं।”

वहीं जीत का जश्न मना रहे भाजपा के प्रबल समर्थक सुमंत कश्यप ने जीत की खुशी में अपने सिर पर बुलडोजर का खिलौना लगा रखा था। वाराणसी में भी समर्थकों ने बुलडोजर पर सवार होकर जीत का जश्न मनाया। इसके अलावा लखनऊ में भाजपा कार्यालय के बाहर तो कई उत्साहित समर्थकों ने बुलडोजर पर सवार डांस किया और भगवा झंडा फहराया। वहीं कानपुर में भी बुलडोजर के साथ जश्न मनाया गया।

बता दें कि लोग सीएम योगी को बाबा बुलडोजर के नाम से भी बुलाने लगे हैं। इतना ही नहीं योगी की चुनावी रैलियों में बुलडोजर खड़े देखे गए थे। दरअसल यूपी के सुलतानपुर में योगी चुनावी रैली करने गये थे। वहां 4-5 बुलडोजर उनके आने से पहले स्वागत में खड़े किये गये थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

हालांकि आज बुलडोजर योगी सरकार की पहचान भले ही बन गई हो लेकिन इसके पहले विपक्षी दलों के नेता बुलडोजर की कार्रवाई पर सीएम योगी पर तंज कसते रहे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनावी रैलियों में योगी सरकार पर आरोप लगाते रहे कि बाबा जी का बुलडोजर चिन्हित लोगों पर चलता है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ”बुलडोज़र बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ से खेलेंगे…”

दूसरी तरफ भाजपा का दावा है कि जिस तरह से योगी सरकार ने माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया है, उसको देखते हुए आज बुलडोजर सुशासन का प्रतीक बन गया है। महराजगंज जिले के निचलौल में चुनाव प्रचार करने के दौरान CM योगी ने कहा था कि बुलडोजर हाइवे भी बनाता है, बाढ़ रोकने का काम भी करता है लेकिन यह माफियाओं से अवैध कब्जे को भी मुक्त कराता है।