यूपी में बीजेपी की जीत के साथ ही बुलडोजर एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है। सीएम योगी का बुलडोजर हिट हो गया है और जीत के जश्न में कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर रैली निकाली है। इस रैली में बीजेपी के समर्थक सीएम योगी को बाबा बुलडोजर के रूप में संबोधित करते हुए नारे लगा रहे हैं।
दरअसल चुनावी रैलियों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए उन्हें बाबा बुलडोजर कहकर संबोधित किया था। हालांकि अखिलेश यादव का यह बयान सीएम योगी को चिढ़ाने के बजाय उनके फेवर में ही चला गया। योगी आदित्यनाथ और भाजपा ने इसे जनता के सामने पॉजिटिव रूप में सामने रखा और बुलडोजर को माफियाओं और गुड़ों को खत्म करने वाला दिखा दिया।
योगी की कुछ रैलियों में तो बुलडोजर भी लगा दिखा था। जिसकी चुनाव के दौरान खूब चर्चाएं हुईं थीं। विपक्ष ने जिस बुलडोजर को बीजेपी के शासन की विफलता का प्रतीक बताया था, उसी बुलडोजर ने बीजेपी को आगे निकाल दिया है। शायद यही कारण है कि बीजेपी के कार्यकर्ता अब बुलडोजर पर चढ़ कर रैली निकाल रहे हैं।

यूपी में बीजेपी अब तक रुझानों के अनुसार बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है। वहीं समाजवादी पार्टी की सीटें पिछली बार से बढ़ी है, लेकिन अखिलेश यादव सीएम योगी को पटखनी देने में फेल हो गए हैं। बीजेपी 262 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं समाजवादी पार्टी 152 सीटों पर आगे चल रही है।
वहीं गोरखपुर से सीएम योगी बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं और वो यहां से आराम से जीतते दिख रहे हैं। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी करहल से जीत की ओर बढ़ रहे हैं। यूपी में सबसे बड़ा झटका बसपा को लगा है। बसपा 10 से भी नीचे सीट पर सिमटती दिख रही है। वहीं काफी मेहनतों और संघर्षों के बाद भी प्रियंका गांधी लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब नहीं रही हैं।