Rampur Suar UP Chunav Result 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के साथ ही प्रदेश की दो विधानसभा सीटों रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट पर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना भी शनिवार को हुई। समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान के गढ़ स्वार विधानसभा में भाजपा- अपना दल (एस) गठबंधन के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी ने बड़ी जीत हासिल कर ली है। सपा उम्मीदवार अनुराधा चौहान हार गईं। स्वार सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता जाने के बाद खाली हुई थी।
मतगणना की शुरुआत से ही पिछड़ती दिख रही सपा
शफीक अहमद अंसारी ने आजम खान का मजबूत स्वार किला ध्वस्त कर दिया। भाजपा-अपना दल (एस) गठबंधन के शफीक अंसारी ने सपा की अनुराधा चौहान को 9734 वोट के अंतर से हरा दिया। शफीक को 67434 वोट मिले। वहीं अनुराधा को 57710 वोटों के साथ हार का मुंह देखना पड़ा।स्वार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के दौरान हर राउंड में सपा उम्मीदवार पिछड़ती दिख रही थीं।
स्वार विधानसभा सीट का राजनीतिक समीकरण
स्वार सीट से कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। स्वार विधानसभा उपचुनाव में 44.95 फीसदी वोटिंग हुई थी। पिछली बार के मुकाबले 3.14 प्रतिशत कम वोटिंग दर्ज की गई है। राजनीतिक जानकारों मे स्वार सीट पर उपचुनाव में कम मतदान को नए संकेत और नई दिशा की तरह समझने की कोशिश की है। क्योंकि रामपुर की इस अहम सीट से आजम खान का राजनीतिक भविष्य जुड़ा हुआ है। कई दशकों बाद स्थिति बनी थी कि इस सीट पर आजम खान परिवार का कोई सदस्य मैदान में नहीं था।
21 साल बाद स्वार से सपा का गैर मुसलमान उम्मीदवार
इसी साल फरवरी महीने में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता 15 साल पुराने एक मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद रद हो गई थी। इसके बाद स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 मई को मतदान किया गया था। आजम खान ने स्वार उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान बहुत बड़े-बड़े दावे किए थे। समाजवादी पार्टी ने 21 साल बाद स्वार से गैर मुसलमान उम्मीदवार उतारा था।
UP Nikay Chunav Results LIVE: यूपी निकाय चुनाव में ‘नायक’ कौन | BJP vs SP | UP Results | VIDEO
छानबे उपचुनाव में अपना दल एस और सपा के बीच संघर्ष
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव का सामना कर रही दूसरी विधानसभा सीट छानबे में भी समाजवादी पार्टी के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है। अपना दल (एस) के विधायक राहुल कोल के निधन के बाद खाली छानबे सीट से कुल आठ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को ही अपना दल (एस) ने उम्मीदवार बनाया था। उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कीर्ति कोल से है। छानबे उपचुनाव में 39.51 फीसदी वोटिंग हुई थी।