योगी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने असदुद्दीन ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा है कि यहां से मुगलों को खदेड़ दिया गया तो औवैसी कौन हैं। ओवैसी के भड़काऊ भाषणों पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि वो तो अभी पैदा ही हुए हैं।

दरअसल एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी में भड़काऊ भाषण दिया था। इसी को लेकर यूपी के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने उनपर हमला बोला है। उन्होंने कहा- ओवैसी जहर की राजनीति करते हैं। देश में अलगाववाद को बढ़ावा कैसे मिले, दंगे फसाद कैसे हों, इसका दोनों भाई प्रयास करते रहते हैं”।

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ओवैसी जैसे कितने लोग यहां आए और चले गए। ओवैसी तो अभी पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा- इस देश में मुगल भी आए, अंग्रेज भी आए, उनको भी खदेड़ा, औवसी जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं”।

आगे योगी के मंत्री ने कहा कि ओवैसी में जिन्ना की आत्मा प्रवेश कर चुकी है। उनके जैसे लोगों के लिए देश में कोई जगह नहीं है। श्रीकांत शर्मा ने कहा- “देश में कानून हैं, कानून अपना काम करेगा। राजनीति चलती रहती है लेकिन निचले स्तर की राजनीति जनता स्वीकार नहीं करती है। सीधे-सीधे पुलिस को धमकाना, सीधे-सीधे इस देश के संविधान को चुनौती देना, मैं मानता हूं कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे लोगों पर कानून निश्चित रूप से शिकंजा कसेगा”।

इस दौरान श्रीकांत शर्मा विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए देखे गए। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं आया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भी इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है। किसी ने ओवैसी की आलोचना नहीं की है।

बता दें कि ओवैसी की पार्टी अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान काफी पहले कर चुकी है। पार्टी राज्य में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इसी को लेकर ओवैसी लगातार जनसभा करके लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। इसी तरह की एक जनसभा में उन्होंने ये भड़ाकाऊ भाषण दिया था। जिसे लेकर उनकी तीखी आलोचना हो रही है।