बहराइच में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी ने ऐसे शासन चलाया है कि दूरबीन लेकर भी कोई बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता, हर जगह पर बजरंग बली ही दिखाई पड़ते हैं। पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में सपा, बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है, चार चरणों में 300 से ज़्यादा सीटों के साथ भाजपा की जीत की नींव डाली है। पांचवें चरण में इस मजबूत नींव पर एक मजबूत इमारत बनाने का काम करना है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2017 में हमने कहा था कि उत्तर प्रदेश में हम कानून व्यवस्था को ठीक करेंगे। योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद हमने चुन-चुनकर माफियाओं को समाप्त करने का काम यूपी में किया है। आज आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी ये सब जेल में हैं।
कहा कि मोदी सरकार ने हर गरीब के घर में एक आयुष्मान भारत योजना का कार्ड भेजा है। उस कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये तक का सारा खर्चा मोदी सरकार उठाएगी। सरकार प्रदेश की महिलाओं, गरीबों, किसानों और व्यापारियों के लिए कई तरह के काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 1.67 करोड़ माताओं को गैस का सिलेंडर मुफ्त देने का काम पीएम मोदी ने किया है। 2.61 करोड़ घरों में शौचालय बनाने का काम हमारी सरकार ने किया है।
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा को दिया आपका एक-एक वोट मोदी जी के हाथ मजबूत करने वाला है। फिर से योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने वाला है। गरीब कल्याण की गंगा को फिर से उत्तर प्रदेश की भूमि पर बहाने वाला है। किसानों का कल्याण करने वाला है। इसी के साथ उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। जनता से वोट अपील करने के साथ ही अमित शाह ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान भी वहां पर किया।
उन्होंने कहा कि अगस्त 2019 में भारत सरकार ने कश्मीर से धारा 370 को हटाया तो विपक्ष ने कहा कि खून की नदियां बहेंगी। ये लोग कश्मीर से आतंकवाद समाप्त करने का विरोध कर रही थीं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। हमने धारा 370 को हटाया और आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल वार करके चुन-चुनकर मारा।