उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर Republic-P Marq का ओपिनियन पोल सामने आया है। इस सर्वे में उत्तर प्रदेश की सभी अहम पार्टियों- बीजेपी, समाजवादी पार्टी, बसपा, कांग्रेस को मिलने वाली सीटों का अनुमान लगाया गया है। सर्वे में सीएम पद के लिए भी लोगों से सवाल पूछा गया। Republic-P Marq पोल में 16,390 लोगों से सवाल पूछे गए, यह सर्वे 5 जनवरी 16 जनवरी 2022 के बीच किया गया।
यूपी में किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें
Republic-P Marq ओपिनियन पोल में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाले बीजेपी गठबंधन को 403 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 252 से 272 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। सर्वे में सपा गठबंधन को 111 से 131 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। ताजा सर्वे में बसपा की हालत बेहद खराब नजर आ रही है, जिसे केवल 8 से 16 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस इस चुनाव में बसपा से भी ज्यादा पिछड़ती दिख रही है, उसे 3 से 9 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य को 4 सीटों पर जीत मिलने की भविष्यवाणी की गई है।
यूपी में किस पार्टी को मिलता दिख रहा कितना वोट
ओपिनियन पोल में 2022 यूपी चुनाव के अंदर बीजेपी गठबंधन का सबसे ज्यादा 41.3 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि सपा गठबंधन को 33.1 प्रतिशत। बसपा को 13.1 प्रतिशत, कांग्रेस को 6.9 प्रतिशत और अन्य को 5.6 प्रतिशत वोट मिल सकता है। पोल में 18 प्रतिशत लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के पांच साल के कार्यकाल में हुए कार्यों को शानदार माना, 38 प्रतिशत ने अच्छा माना, 25 प्रतिशत ने योगी सरकार के काम को एवरेज बताया, जबकि 19 प्रतिशत लोगों ने योगी सरकार के काम एकदम खराब बताया। इसी प्रकार से जब केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज से 34 प्रतिशत लोग बेहद खुश नजर आए, 28 प्रतिशत ने अच्छा माना, 24 प्रतिशत ने एवरेज और 14 प्रतिशत ने केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज को खराब माना।
यूपी के सीएम पद की पहली पसंद कौन?
पोल में जनता से सीएम पद की पहली पसंद के बारे में भी सवाल पूछा गया। इसके उत्तर में 41.2 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्यनाथ को पहली पसंद बताया, जबकि 29.4 प्रतिशत लोगों ने अखिलेश यादव को सीएम पद की पसंद बताया। मायावती को 13.4 प्रतिशत, जबकि प्रियंका गांधी को 5.8 प्रतिशत लोगों ने पहली पसंद बताया। इसी प्रकार से जयंत को 0.9 प्रतिशत ने पहली पसंद बताया।
एबीपी-सी वोटर के ओपिनियन पोल में किसे कितनी सीटें
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एबीपी-सी वोटर ने भी सर्वे किया है। इस ओपिनियन पोल में बीजेपी को कुल 403 विधानसभा सीटों में 221 से 231 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि सपा को 147 से 157 सीटें, बसपा को 7 से 13 और कांग्रेस को 5 से 9 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।