समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 159 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मैनपुरी की करहल सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, सपा सांसद आजम खान रामपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, जो इस वक्त जेल में बंद हैं।

आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को रामपुर की स्वार सीट से समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। अब्दुल्लाह हाल ही में जमानत पर जेल बाहर आए हैं। वहीं, भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले धर्म सिंह सैनी को नकुड़ से सपा ने उम्मीदवार बनाया है। आशू मलिक को सहारनपुर देहात से पार्टी ने टिकट दिया है। कार्तिकेय राणा को देवगन से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

159 उम्मीदवारों की सूची में समाजवादी पार्टी ने इंद्रसेन को गंगोह से उम्मीदवार बनाया है,जबकि नाहिद हसन को पार्टी ने कैराना से उम्मीदवार बनाया है। नाहिद ने 15 जनवरी को गैंगस्टर एक्ट में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी से जियाउर्रहमान को टिकट दिया है।

रामपुर की बिलासपुर सीट से सपा ने अमरजीत सिंह को टिकट दिया है। महबूब अली को अमरोहा से टिकट दिया गया है। किठौर से पार्टी ने शाहिद मंजूर को उम्मीदवार बनाया है। गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से अमरपाल पार्टी के उम्मीदवार होंगे। वहीं हापुड़ की धौलाना सीट से असलम अली को पार्टी ने टिकट दिया है। बुलंदशहर की ढिबाई सीट से हरीश कुमार को टिकट दिया गया है।

अलीगढ़ की अतरौली सीट से वीरेश यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। श्रीमती लक्ष्मी धनगर छर्रा से चुनाव लड़ेंगी। वहीं, मथुरा की मांट सीट से डॉ. संजय लाठर को पार्टी ने टिकट दिया है। इसके अलावा, आगरा कैंट से कुंवर चंद को पार्टी ने टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी ने संभल से इकबाल मसूद को टिकट दिया है। मेरठ की हस्तिनापुर सीट से योगेश वर्मा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा बिलारी से फहीम इरफान को सपा ने टिकट दिया है