उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है। इस बीच, बीजेपी के पूर्व सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि आगामी समय में एके शर्मा यूपी के सीएम हो सकते हैं।

सामने आए वीडियो में भाजपा के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर कह रहे हैं कि आने वाले समय में पीएम मोदी के बेहद करीबी अफसर रहे एके शर्मा यूपी के अगले सीएम हो सकते हैं। यह वीडियो 4 जनवरी को मऊ की एक जनसभा के दौरान का बताया जा रहा है। ये वीडियो सामने के आने के बाद विपक्ष भाजपा पर निशाना साध रहा है और सवाल कर रहा है कि क्या योगी आदित्यनाथ भाजपा के मुख्यमंत्री के चेहरे नहीं होंगे?

भाजपा के पूर्व सांसद ने मंच से संकल्प लिया कि वह जीवन में बचे हुए समय में एके शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे। जब हरिनारायण राजभर ये बातें कह रहे थे, एके शर्मा उनके नजदीक ही खड़े हुए थे। एके शर्मा ने पहले पूर्व सांसद राजभर के कंधे पर हाथ रखा और फिर उनका अभिवादन किया।

भाजपा के पूर्व सांसद के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज किया। संजय सिंह ने ट्वीट किया, ”मतलब योगी जी अनुपयोगी। शर्मा जी उपयोगी। ये कब हुआ?” पीएम नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर की रैली में 19 दिसंबर को सीएम योगी के बारे में बयान दिया तो उत्तर प्रदेश में सीएम कौन बनेगा, इस पर बहस थम गई थी। पीएम मोदी ने इस दौरान नारा दिया था कि यूपी+योगी- उपयोगी।

बता दें कि एके शर्मा का पूरा नाम अरविंद कुमार शर्मा है और वे पीएम नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी माने जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस एके शर्मा ने रिटायरमेंट से दो साल पहले वीआरएस ले लिया था और फिर बीजेपी में शामिल हो गए थे। फिलहाल वह यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं।