उत्तर प्रदेश में तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को मतदान होगा। इसके बाद 27 फरवरी को पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। कौशाम्बी जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश के एनडीए के प्रत्याशी के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चुनाव मैदान में हैं। उनके समर्थन में अपना दल एस की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को सिराथू में एक सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने अपनी बहन और सपा गठबंधन की प्रत्याशी पल्लवी पटेल का कड़ा विरोध किया। उन्होंने जनता से कहा कि जब वे यहां आएं तो उनसे पूछिएगा कि उन्होंने माता जी को कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर क्यों चुनाव लड़वाया। अपनी छोटी बहन की संपत्ति पर क्यों कब्जा किया। अपने नाम पर वसीयत क्यों करवा दी और समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान पर चुनाव क्यों लड़ रही हैं।
अनुप्रिया पटेल ने जनता से पूछा कि “क्या आप ऐसी बेटी को अपना दल का संघर्ष सौंपना चाहते हैं, जो पिता के सिद्धांतों की ऐसी की तैसी करके रख दी, या ऐसी बेटी का हाथ मजबूत करना चाहते हैं, जिसने अपने पिता के सपनों को, अपने पिता की विचारधारा को अपने जीवन का पहला और अंतिम संकल्प मानकर चलने का काम किया है।”
उन्होंने कहा कि “अब तक आपसे यह बात नहीं कही, आज मैं आपसे कह रही हूं कि 2014 में जब मैं सांसद बनी, मेरी बहन ने मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया, ताकि मेरी संसद सदस्यता रद हो जाए और उनको सांसद बनने का अवसर मिल जाए। मैंने कभी यह बात बाहर नहीं कही, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि परिवार के अंदर की प्रतिष्ठा के साथ कोई खिलवाड़ हो। उस बात पर भी शांत रही, लेकिन मैं आज आपको बताना चाहती हूं कि बड़ी बहन का फर्ज होता है छोटों का ख्याल रखना, अपने छोटों का स्नेह करना, अपने से छोटों का मनोबल बढ़ाना, ये नहीं एक छोटी बहन की संपत्ति का अपने नाम वसीयत करा लेना, एक छोटी बहन के खिलाफ झूठा मुकदमा करा लेना, ये जब अपने परिवार के अंदर बिखराव पैदा कर रही हैं तो आपके स्वाभिमान की रक्षा क्या करेंगी, यह मैं आपसे कहने आई हूं।”
उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि 27 फरवरी को ईवीएम में बटन दबाने से पहले याद रखिएगा कि सिराथू विधानसभा से यह चुनाव केशव प्रसाद मौर्य नहीं अनुप्रिया पटेल लड़ रही हैं। साथ ही वादा किया कि सिराथू का विकास तेजी से होगा।
इससे पहले न्यूज चैनल आजतक से बात करती हुई अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) अपने पिता सोनेलाल पटेल के सिद्धांतों और विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहा है, जबकि उनकी बहन पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरा) पिता के सिद्धांतों को छोड़कर राजनीति कर रही है। अगर वह पिता के विचारधारा को मानती तो समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव में नहीं उतरती।
पल्लवी पटेल ने कहा सरकार का बुलडोजर सरकार के खिलाफ ही चलवाऊंगी: दूसरी तरफ सिराथू में ही मंगलवार को समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग सत्ता में रहकर और अहंकार की वजह से आम जनता की जमीन और खेत हड़प रहे हैं, उन पर उन्हीं के बुलडोजर चलवाऊंगी और आम जनता की भूमि उन्हें वापस दिलाऊंगी। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में अपनी मां कृष्णा पटेल के खिलाफ वह प्रत्याशी नहीं उतारी हैं और न ही वहां प्रचार करने जाएंगी।