उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार जारी है और पहले चरण के लिए 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार पश्चिमी यूपी में दौरे कर रहे हैं और सभाएं कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार अपनी हर एक सभा में कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर पूर्व की सपा सरकार पर निशाना साधते रहते हैं।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सभा में सपा और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा में कहा कि, “फिर से ये लोग नए कवर में आपके सामने आ रहे हैं, माल तो वही है लेकिन लिफाफा नया है, माल तो वही पुराना सड़ा गला माल है। जिसने असुरक्षा दी ,जिसने दंगा दिया , जिसने माफिया दिए हैं और आज भी कहते हैं कि आने दीजिए सरकार। हमने कहा कभी नहीं आ रही ,कयामत के दिन तक भी तुम्हारा यह सपना साकार नहीं होने वाला है, ये मानकर चलो। लेकिन 10 मार्च के बाद इनकी पूरी गर्मी शांत करवा देंगे।”
आगे योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, “यह जो दो लड़कों की जोड़ी आई है न, यह 2014 में भी और 2017 में भी आई थी। एक दिल्ली और एक लखनऊ के लड़के को यूपी की जनता ने कहा कि तुम तो इस लायक हो ही नहीं। मैं आपको याद दिलाने आया हूं जब 2013 में मुजफ्फरनगर दंगा हुआ था और सचिन और गौरव नाम के दो जाट लड़कों की हत्या हुई थी।”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ,”यह लखनऊ वाला लड़का तब सत्ता में था और हत्या करवा रहा था। दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास बुलाकर सम्मानित कर रहा था और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जो दंगाइयों के खिलाफ आवाज उठा रहा थे, उन व्यापारियों के खिलाफ, कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे कर उनको जेल में डाल रहा था। साथ में दिल्ली वाला लड़का तमाशा बनाते हुए कह रहा था कि दंगाइयों के खिलाफ ज्यादा कार्यवाही नहीं होनी चाहिए।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ लोगों को गर्मी लग रही है। सारी गर्मी शांत कर दूंगा। मैं तो मई और जून की गर्मी में भी शिमला बना देता हूं। योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर विपक्षी पार्टियों ने उन पर खूब निशाना साधा था। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे और 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।