उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सीएम आदित्‍यनाथ की साख दांव पर है। यह चुनाव उनके लिए कई मायनों में किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। उत्‍तर प्रदेश की राजनीति में 1985 के बाद से जो भी मुख्‍यमंत्री बना, वो लगातार दूसरी बार सत्‍ता पर काबिज नहीं हो सका है। हालांकि, सीएम योगी आदित्‍यनाथ बार-बार ये दावा कर रहे हैं कि उन्‍होंने 5 साल में जो काम किए हैं, उनके दम पर जनता बीजेपी को बहुमत के साथ सत्‍ता सौंपेगी।

सीएम योगी के इस दावे में कितना दम है, यह तो 10 मार्च 2022 को चुनावी नतीजों के साथ ही पता चलेगा, लेकिन इस समय एक ताजा सर्वे में सीएम योगी के कामकाज पर जनता की राय जरूर सामने आई है। ABP CVoter Survey का यह सर्वे बड़ा ही रोचक है। इसकी सबसे अहम बात यह है कि इसे जनवरी 2022 में ही कराया गया है और उससे भी अहम बात यह है कि सर्वे में जनवरी महीने की ही अलग-अलग तारीखों पर लोगों की राय में क्‍या बदलाव आया, यह भी सामने आया है।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ के कामकाज पर ABP CVoter का यह Opinion Poll 6 जनवरी से लेकर 19 जनवरी 2022 के बीच का है, जिसमें अलग-अलग समय पर लोगों की क्‍या राय रही, यह पता लगाया गया है।

सर्वे में लोगों से पूछा गया कि सीएम योगी का कामकाज कैसा रहा, इसके जवाब में अलग-अलग तारीखों पर इस तरह के जवाब आए। ABP CVoter के इस सर्वे में तीन अलग-अलग तारीखों को लोगों की राय ली गई। इनमें 6 जनवरी, 15 जनवरी और 19 जनवरी शामिल हैं। 6 जनवरी को लोगों से पूछा गया है कि सीएम योगी का कामकाज कैसा रहा? इस सवाल के जवाब में तीन विकल्‍प दिए गए- अच्‍छा, औसत और खराब। 6 तारीख को 42 प्रतिशत लोगों ने सीएम योगी के कामकाज को अच्‍छा बताया, 21 प्रतिशत ने औसत, जबकि 37 प्रतिशत ने उनके काम को खराब बताया। सीएम योगी के कामकाज के बारे में 15 जनवरी को ABP CVoter सर्वे में फिर सवाल पूछा गया। इस बार कामकाज को अच्‍छा बताने वालों की संख्‍या में 2 प्रतिशत का इजाफा हुआ। मतलब 44 प्रतिशत ने सीएम योगी के काम को अच्‍छा बताया। इसी प्रकार से उनके काम को औसत बताने वालों की संख्‍या 6 जनवरी की तुलना में 1 प्रतिशत कम हुई, मतलब 15 जनवरी को 20 प्रतिशत लोगों ने सीएम योगी के काम को औसत बताया, जबकि 36 प्रतिशत ने उनके काम को खराब करार दिया यानी ये भी 6 जनवरी की तुलना में 1 प्रतिशत कम हुआ। अब जरा 19 जनवरी के आंकड़ों पर गौर करते हैं। 19 को सीएम योगी के काम को अच्‍छा बताने वालों का प्रतिशत 43 रहा, मतलब इसमें 15 जनवरी की तुलना में 1 प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन सीएम योगी के काम को औसत बताने वालों की संख्‍या में 1 प्रतिशत की कमी आई। 19 को यह आंकड़ा 19 प्रतिशत पर आ गया, जबकि सीएम योगी के काम को खराब बताने वालों का प्रतिशत 1 पर्सेंट बढ़ गया और यह 38 पर आ गया।

6 जनवरी से 19 जनवरी के बीच सीएम योगी के कामकाज पर ऐसे बदली जनता की राय

6 जनवरी 15 जनवरी19 जनवरी
अच्‍छा 42%44%43%
औसत 21%20%19%
खराब 37%36%38%

ABP CVoter में बीजेपी मिलता दिख राहा बहुमत

ABP CVoter सर्वे में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को 221 से 231 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि सपा को 147 से 157 सीटें तक मिल सकती हैं। इस सर्वे में बसपा को 7 से 13 और कांग्रेस को 5 से 9 सीटें मिल सकी हैं।

रिपब्लिक पी-मार्क सर्वे में किसे कितनी सीटें

वहीं, Republic-P Marq सर्वे की बात करें तो इसमें बीजेपी गठबंधन को यूपी में 252 से 272 सीटें तक मिल सकती हैं। सर्वे में सपा गठबंधन को 111 से 131 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इस सर्वे में बसपा को 8 से 16, कांग्रेस को 3 से 9 और अन्‍य को 4 सीटों पर जीत मिलने की भविष्‍यवाणी की गई है।

सीएम पद के लिए योगी आदित्‍यनाथ पहली पसंद

यूपी में सीएम पद की पहली पसंद को लेकर रिपब्लिक-पी मार्क के सर्वे में 41.2 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्‍यनाथ को पहली पसंद बताया, जबकि 29.4 प्रतिशत ने अखिलेश यादव बेहतर माना। सर्वे में मायावती को 13.4 प्रतिशत, जबकि प्रियंका गांधी को 5.8 प्रतिशत लोगों ने पहली पसंद बताया।