उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच, अलग-अलग राजनीतिक दल कई तरह के वादे कर रहे हैं। इस कड़ी में सुभासपा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने जनता से अजीबो-गरीब वादा कर दिया। राजभर ने कहा कि यूपी में उनकी सरकार बनी तो बाइक पर तीन सवारियों की अनुमति दे दी जाएगी, नहीं तो जीप और ट्रेन का चालान कराया जाएगा।

न्यूज एजेंसी द्वारा साझा किए गए वीडियो के मुताबिक, राजभर ने कहा, “देखिए, एक ट्रेन के एक कोच में 70 सीट और उसमें 300 लोग जाते हैं। लेकिन ट्रेन का तो चालान नहीं होता है। 9 सवारी पर जीत पास हो जाती है, उसमें 22 लोग जाते हैं। उसका चालान नहीं होता है। दो सवारी पर बाइस पास है लेकिन इसको लेकर चालान क्यों होता है।”

राजभर ने कहा, “वही पुलिस विभाग जो चालान करता है, कहीं किसी विवाद में दो बाइक पर दो पुलिसकर्मी जाते हैं और वहां जाकर आरोपी को पकड़ते हैं और बाइक पर दो लोगों के बीच में बैठाते हैं लेकिन दारोगा जी का चालान क्यों नहीं कटता है।” सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे राजभर ने वादा किया कि जब उनकी सरकार सत्ता में आएगी तो 3 सवारियां फ्री में बाइक चला सकेंगे, नहीं तो जीपों/ट्रेनों का चालान कर देंगे। राजभर के इस अजीबो-गरीब वादे के बाद सियासत गरमाने लगी है।

इसके पहले, ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के साथ खुद को इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन बताया। राजभर ने कहा था कि तीनों अब साथ आ गए हैं और मिलकर एटम बम बन चुके हैं जो 10 मार्च को फटेगा।

सीएम योगी पर साधा था निशाना: राजभर ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को नागपुर में झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी माफियाराज की बात करते हैं, लेकिन जिस दिन उन्होंने शपथ ली, उन पर आपराधिक मामले थे और मुख्यमंत्री काल में उन्होंने अपने ऊपर दर्ज केस वापस करा लिए।