उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक तरफ शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) अखिलेश यादव के साथ आ गए तो दूसरी तरफ, मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। इस पर प्रसपा-लोहिया प्रमुख शिवपाल सिह यादव का कहना है कि सब कुछ ठीक है और पूरा परिवार एक है। शिवपाल यादव ने कहा कि वह चाहते हैं कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में गठबंधन की सरकार बने।

एबीपी न्यूज से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “भाजपा को यूपी से भगाना जरूरी भी हो गया है, पांच सालों में यूपी की जनता इनके फैसलों से परेशान हुई है। इन लोगों ने जनता के लिए कोई काम भी नहीं किया है। इन्होंने केवल जनता को सपने दिखाए हैं और झूठ बोलकर जनता को धोखा दिया है।”

शिवपाल सिह यादव ने कहा, “हम साइकिल के निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं, हम आज से समाजवादी नहीं हैं, बल्कि सालों तक समाजवादी के साथ काम किया है और हमेशा भाजपा के खिलाफ लड़े हैं।” वहीं, घर की बहू अपर्णा यादव के भाजपा में चले जाने के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “अपर्णा को सब लोग जानते हैं, अपर्णा (Aparna Yadav) को घर की बहू माना जाए.. अब कौन कितना मानता है परिवार में.. ये भी सब जानते हैं।”

अखिलेश यादव की रैली में आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी दिखाई दे रहे हैं लेकिन यादव परिवार कम दिखाई दे रहा है, इसके पीछे क्या कारण है? इस सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “ऐसी कोई बात नहीं है, हम लोग पूरी तरह से साथ हैं, हम गठबंधन के साथ हैं और ये गठबंधन ही उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगा।”

बुंदेलखंड में पानी की सप्लाई को लेकर भाजपा के दावे को खारिज करते हुए शिवपाल ने कहा कि उन्होंने कोई काम नहीं किया। क्या मुस्लिम वोट बैंक ही समाजवादी पार्टी का वोट बैंक है? इसके जवाब में शिवपाल यादव ने कहा, “हम समाजवादी लोग हैं, हमारे साथ हिंदू भी हैं, मुस्लिम भी हैं, सभी जाति के लोग हैं। हमेशा हमने इन्हीं लोगों को लेकर सरकारें भी बनाई हैं।”