यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव-प्रचार के लिए गोरखपुर और देवरिया पहुंचे थे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े ऐलान किए। योगी आदित्यनाथ ने जनता से कहा कि हमने 2017 में जो वादे किए थे, वह पूरा करके दिखाया। सीएम योगी ने कहा कि सरकार बनने पर हम ऐसा प्रबंध करेंगे कि हर एक परिवार को सरकारी नौकरी या रोजगार मिले। साथ ही उन्होंने लोगों से महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक करने की भी अपील की।

बीएसपी ने चीनी मिल बेच दी थी: सीएम योगी ने कहा कि, “जब सपा की सरकार में पिपराइच की चीनी मिल बंद हुई थी, तब इस मिल को चलाने के लिए हम लोगों ने आंदोलन किया था। सपा सरकार ने चीनी मिल चलने नहीं दी थी और फिर उसके बाद मिल बंद हुई जिसके बाद बीएसपी की सरकार ने उसको औने-पौने दाम पर बेच दिया था। फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई और पिपराइच में नई चीनी मिल की स्थापना हुई और यह भारी क्षमता कि चीनी मिल बनी है।”

पलटी मारने वाले लोग आपके हितैषी नही हो सकते: सीएम योगी ने आगे दल बदलने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि, “रोज पलटी मारने वाले लोग आपके हितैषी नहीं हो सकते। यह लोग अवसरवादी हैं और इनका उद्देश्य केवल सत्ता में बने रहना है और इसलिए वह चाहते ही नहीं कि विकास हो। पहले की सरकारों में बिजली नहीं आती थी लेकिन आज बिजली आ रही है ना? अब मोबाइल चार्ज करने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ता है ना? वैक्सिन फ्री में लगा है ना? अगर सपा की सरकार होती तो कोरोना की वैक्सीन बाजार में बिकती।”

बसपा की लिस्ट देखकर कन्फ्यूजन: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में भी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीएसपी की लिस्ट देखकर मुझे समझ ही नहीं आया कि यह बीएसपी की लिस्ट है या फिर मुस्लिम लीग की लिस्ट है। ये किसी को भी टिकट दे सकते हैं। पहले जो तुष्टिकरण का काम और राजनीति सपा करती थी, वो ठेका अब बसपा ने ले लिया है।

शादी के लिए दी जाने वाली राशि दुगनी की जायेगी: सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, “मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 15 हजार की राशि बेटियों की दी जाती थी, उसे अब बढ़ाकर 25 हजार किया जाएगा। साथ ही बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपए दिए जाते थे, उसको बढ़ाकर एक लाख किया जाएगा।”