उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च आएंगे। इस दिन साफ हो जाएगा कि सूबे में सरकार किसकी बनेगी। वहीं इससे पहले यूपी के बदायूं में दो समर्थकों ने चुनाव परिणामों को अपनी चार बीघा जमीन दांव लगा दी है। बता दें कि यह मामला बदायूं जिले के ककराला कस्बे का है।

दरअसल गांव के बीजेपी समर्थक विजय सिंह और सपा समर्थक शेर अली के बीच अपनी-अपनी पार्टी की सरकार बनने को लेकर बहस छिड़ गई। बहस ऐसी कि बीच-बचाव करने के लिए पंचायत बुलानी पड़ी। दोनों के बीच शर्त तय हुई है कि एक पक्ष की बात गलत होने पर दूसरा पक्ष उसके चार बीघा जमीन को एक साल के लिए अपने पास रखेगा।

बता दें कि पंचायत में इस शर्त को लेकर बाकायदा कोरे कागज पर लिखापढ़ी भी हुई है। गौरतलब है कि दोनों के बीच मामला ना सुलझने से पंचायत का सहारा लेना पड़ा। दोनों अपनी अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। मालूम हो कि इसका फैसला गुरुवार, 10 मार्च को हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक विजय और शेर अली के बीच बीते कई दिनों से चुनाव के परिणामों को लेकर बहस हो रही थी।

शर्त में क्या है: अगर 10 मार्च को यूपी में भाजपा की सरकार बनती है तो शेर अली शाह विजय सिंह को अपनी चार बीघा जमीन एक साल के लिए फसल करने के लिए देंगे। वहीं अगर सपा की सरकार बनी तो विजय सिंह को इतनी ही जमीन एक साल के लिए शेर अली शाह को देनी होगी। इस शर्त को लेकर हुई लिखा पढ़ी का पत्र अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

बता दें कि यूपी की 403 साटों का फैसला गुरुवार को हो जाएगा। ऐसे में सबकी निगाहें चुनाव नतीजों पर है। वहीं नतीजों से पहले 7 मार्च को आए एग्जिट पोल में सामने आया है कि यूपी में फिर से भाजपा की वापसी हो सकती है। एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल की बात करें तो इस पोल में भाजपा गठबंधन को 236 मिलती दिख रही हैं। वहीं सपा गठबंधन 140, बसपा 17 और कांग्रेस को 6 सीटें पा सकती हैं। इसके अलावा अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं।