आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव प्रचार के लिए आगरा के बाह में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने जनता से कई वादे किया और यह भी वादा कर दिया कि अगर जरूरत पड़ेगी तो बाह को सपा सरकार के आने पर जिला बनाया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने जनता से वादा किया कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर बाह में अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर विश्वविद्यालय का भी निर्माण किया जाएगा।

चुनावी सभा के दौरान ही अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जब से समाजवादी पार्टी चुनाव में मजबूत दावेदार बनकर उभरी है, लोगों को फोन पर धमकाया जा रहा है। अगर किसी के पास ऐसा कोई कॉल आए तो उसे रिकॉर्ड कर ले। मैं कहना चाहता हूं कि रिकॉर्डिंग को एफआईआर का आधार भी माना जाएगा।

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि हम नौजवानों को पुलिस में भर्ती करने की बात करते हैं। भाजपा सरकार ने नौजवानों का रोजगार छीन कर उन्हें घर बैठाने का काम किया है। भाजपा ने बाह में कोई भी रोजगार विकसित करने का काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि खेतों की सिंचाई के लिए पानी नहीं है। साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव यूपी के भविष्य का चुनाव है, संविधान बचाने का चुनाव है।

इसके पहले 5 फरवरी को अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री के गर्मी वाले बयान पर कहा था कि सवाल गर्मी का नहीं है बल्कि रोजगार और नौकरियों का है। वह गर्मी निकालना चाहते हैं, समाजवादी सरकार बनेगी तो नौकरी निकाली जाएगी। हम पुलिस की भर्ती निकालेंगे जिससे नौजवान पुलिस में भर्ती हो सके।

अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के 80-20 वाले बयान पर भी कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह कहना चाहते हैं कि 80% लोग गठबंधन के साथ हैं और 20% लोग नाराज हैं। यानी कि 100 फ़ीसदी लोग गठबंधन के साथ हैं। अखिलेश यादव ने कहा था कि गांव में बीजेपी विधायकों का तिरस्कार हो रहा है ,सांसद कूटे जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने यह भी कहा था कि नेता साथ आए ना आए ,लेकिन विचारधाराएं साथ आ रही हैं।