उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और आखरी चरण का मतदान बाकी है उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। सातवें चरण के लिए 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होगी। शनिवार शाम 6 बजे सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। यानी आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। सातवें चरण की वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दल पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की रैलियों में जुट रही भीड़ को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि, “राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से ज्यादा भीड़ कहीं भी कोई कर नहीं पाता। योगी जी ,मोदी जी की रैलियों में केवल खाली कुर्सियां दिखाई पड़ती हैं। इसीलिए ये सड़क पर रोड शो का बहाना करतें हैं। ये कोई खुली चुनावी रैली नहीं करते हैं। जनता अखिलेश यादव के साथ है और समाजवादी पार्टी के साथ है।”
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि, “योगी जी, मोदी जी की कई रैलियां हुईं ,लेकिन कुर्सियां खाली रहती है। सिर्फ 2-4 हजार जनता ही वहां पर रहती है। जनता इनको इग्नोर कर रही है और इनका सूपड़ा साफ होने जा रहा है। इसलिए केवल एक रोड शो में कुछ भीड़ इकट्ठा हो जाने से इनको कोई बहुत बड़ी बरकत नहीं होने जा रही है। छह चरण के चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है और अब सातवें चरण में भी भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है। 10 मार्च को जब परिणाम आएंगे तो योगी जी की विदाई होना तय है।”
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि, “स्वामी प्रसाद मौर्य जी हमारे बहुत ही वरिष्ठ साथी हैं। वह क्यों छोड़ कर चले गए, इसका आकलन वो 10 मार्च को करेंगे ही कि इतनी बड़ी गलती क्यों हुई जीवन में, क्योंकि स्वामी जी जिनकी लड़ाई लड़ने निकले हैं, उनकी लड़ाई आदरणीय मोदी जी लड़ रहे हैं। जो जनसमूह निकला था वह यह बता रहा है कि हम आपको (बीजेपी) उत्तर प्रदेश में बहुमत चुके हैं।”
उत्तर प्रदेश में 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होगी। 7 मार्च को 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा और यूपी विधानसभा चुनाव समेत पांच राज्यों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।