उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब सीएम योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने सपा प्रमुख अखिलश यादव (akhilesh yadav) और पूर्व की सपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम योगी ने कहा कि 2013 में जब मुज़फ़्फरनगर का दंगा हुआ था तब लखनऊ वाला लड़का सत्ता में था और हत्या करवा रहा था। इस बयान पर सपा प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए एक टीवी डिबेट में सीएम योगी को नालायक और अकर्मण्य बता डाला।
न्यूज24 के डिबेट शो में सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि अगर उनके पास कोई सबूत था कि लखनऊ का लड़का (Akhilesh Yadav) हत्या करवा रहा था तो 5 साल तक सीएम योगी ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? जूही सिंह ने कहा, “ये वही मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपनी कलम से सीबीआई को कहा कि मेरे खिलाफ चार्जशीट दायर मत करो। ये वही मुख्यमंत्री हैं जो जेल जाने के बाद संसद में रोए थे।”
सपा प्रवक्ता ने कहा कि जनसरोकार के मुद्दे हैं, गन्ना किसानों को दाम नहीं मिल रहा है, बेरोजगारी बढ़ रही है, महंगाई चरम पर है। गैस सिलिंडर खरीद नहीं पा रहे हैं, उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। जूही सिंह ने कहा कि भाजपा ने एक भी वादों को पूरा नहीं किया जो संकल्प पत्र में किया था।
इसके पहले अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, “जैसे ये जोड़ी (जयंत चौधरी-अखिलेश यादव) है, इसी तरह की जोड़ी 2017 और 2014 में भी बनी थी। 2013 में जब मुज़फ़्फ़रनगर का दंगा हुआ था तब लखनऊ वाला लड़का सत्ता में था और हत्या करवा रहा था।” सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “तब दिल्ली वाला लड़का कहता था कि दंगाईयों के ख़िलाफ ज़्यादा कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। ये लोग नए कवर के साथ फिर से आ गए हैं, माल वही है लेकिन लिफाफा नया है।”
सीएम योगी ने कहा कि हम विकास भी कराएंगे लेकिन माफियाओं पर बुलडोजर चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि हर चौराहे पर दंगाईयों की फोटो लगाएंगे और नोटिस भेजा जाएगा। एक तरफ विकास है और विकास के साथ-साथ माफिया के खिलाफ बुलडोजर भी है।
