उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दल प्रचार अभियान में जोर-शोर से जुट गए हैं। फिलहाल, चुनाव आयोग ने रोड शो, जुलूस, साइकल रैली और पैदल यात्रा पर 15 जनवरी तक रोक लगा रखा है और पार्टियां डिजिटल प्रचार के जरिए अपने अभियान को धार देने में जुटी हैं। इस बीच, कांग्रेस ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सीएम योगी असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए अब्बाजान, श्मशान, कब्रिस्तान, 80-20 जैसी भड़काऊ बाते करते हैं।
न्यूज24 के डिबेट शो के दौरान कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सीएम योगी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”मैं भाजपा के प्रवक्ता को साधुवाद दे रही हूं कि वो सीएम योगी को आइना दिखा रहे हैं। वो कह रहे हैं मुद्दों पर बात होनी चाहिए।”
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ”सीएम योगी ने चार काम किए हैं। जगहों के नाम बदले हैं, डराया-धमकाया है, शासन धृतराष्ट्र बनकर चलाया है और जबरदस्त लोगों को पिटवाया है। इनके सारे काम हटा दीजिए तो इनको अमेरिका की सड़कें, पश्चिम बंगाल के पुल और आंध्र प्रदेश के बांध यूपी में दिखाने पड़ रहे हैं। इनका विकास तो ऐसा है कि ये चाइना का एयरपोर्ट दिखाते हैं।”
कांग्रेस की प्रवक्ता ने एमएसपी पर बहस का जिक्र करते हुए भाजपा पर निशाना साधा और कहा, ”पश्चिम यूपी के लड़कों की शहादत हुई है, आपको लगता है कि वे भूल जाएंगे कि आपने उनको मवाली और नक्सलवादी बुलाया? आपको लगता है कि वे भूल जाएंगे कि संवैधानिक पद पर बैठे हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि वे पीएम के पास गए और कहा कि 500 से ज्यादा किसानों की शहादत हो गई, तो उन्होंने (पीएम) ने कहा कि मेरे लिए थोड़े मरे हैं। आपको लगता है कि ये चीजें उनको याद नहीं आएंगी?”
एंकर संदीप चौधरी ने पूछा कि आपके दावों के बावजूद, इमरान मसूद और अन्य लोग कांग्रेस छोड़कर क्यों जा रहे हैं? इस पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ”अगर इमरान मसूद को लगा कि उनको सपा के साथ रहने पर जीत मिल सकती है तो वह गए और चुनाव में आया राम, गया राम तो चलता रहता है।”
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान होंगे। प्रदेश में 14 फरवरी को दूसरे चरण और 20 फरवरी को तीसरे चरण के मतदान होंगे। 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान होंगे। 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण और 3 मार्च को छठे चरण के मतदान होंगे। 7 मार्च को प्रदेश में 7वें चरण के मतदान होंगे और 10 मार्च को मतगणना होगी।